पटना। बिहार में राजनीतिक हलचल के बीच गुरुवार (20 नवंबर) को एनडीए की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह शांत और गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ। राज्य की राजनीति के सबसे अनुभवी चेहरों में शामिल नीतीश कुमार ने दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर एक बार फिर नेतृत्व की जिम्मेदारी संभाल ली। इस ऐतिहासिक मौके पर जहां समर्थकों में उत्साह दिखा, वहीं विपक्षी दलों और अलग-अलग राजनीतिक हस्तियों की प्रतिक्रियाएं भी लगातार सामने आती रहीं। इन्हीं प्रतिक्रियाओं में वीआईपी प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी का संदेश काफी चर्चाओं में है।
नीतीश कुमार को शुभकामनाएं दीं।
मुकेश सहनी ने एक्स हैंडल पर एक सरल लेकिन संदेशपूर्ण पोस्ट करते हुए नीतीश कुमार को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा आदरणीय नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ के लिए हार्दिक बधाई। मंत्रिपरिषद में शामिल सभी माननीय मंत्रियों को भी शुभकामनाएं। उनके इस संदेश में एक राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के बजाय एक लोकतांत्रिक भावना दिखाई दी, जो बिहार की राजनीति में कम ही देखने को मिलती है।
बदलाव ही हमारी साझा आकांक्षा
उन्होंने आगे नई सरकार से उम्मीदें भी जताईं। सहनी ने कहा कि वे आशा करते हैं कि यह सरकार बिहार के लोगों की उम्मीदों और अपेक्षाओं को प्राथमिकता देगी, किए गए वादों को पूरा करेगी और विकास की गति को तेज करेगी। बिहारवासियों के जीवन में वास्तविक, सकारात्मक और गुणात्मक बदलाव ही हमारी साझा आकांक्षा है।

