नीरज काकोटिया, बालाघाट। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए मध्य प्रदेश पुलिस के इंस्पेक्टर आशीष शर्मा का जब पार्थिव शरीर बालाघाट लाया गया, इस दौरान उनका चेहरा देख हर किसी की आंखें नम हो गई। यहां पुलिस लाइन में श्रद्धांजिल देने के दौरान बालाघाट एसपी आदित्य मिश्रा भी अपनी भावनाओं को काबू नहीं कर सके और फूट-फुटकर रोने लगे। वहीं अपने कप्तान से लिपटकर हॉकफोर्स के जवान भी रो पड़े। जिस किसी ने भी यह नजारा देखा उसकी आंखें नम हो गई। जवानों के साथ गले लगकर रोते एसपी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
READ MORE: अलविदा आशीष… नरसिंहपुर में राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, सीएम डॉ मोहन ने समेत हजारों लोगों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
छत्तीसगढ़ में नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए बहादुर जवान आशीष शर्मा को अंतिम विदाई देने का दृश्य हर किसी की आंखें नम कर गया। इस दौरान बालाघाट के पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा भी खुद को भावुक होने से रोक नहीं सके। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचे एसपी आदित्य मिश्रा ने जैसे ही शहीद के पार्थिव शरीर को देखा, उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। उन्होंने शहीद के सम्मान में सैल्यूट किया और फिर साथी जवानों से गले मिलकर फूट-फूटकर रोने लगे। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कड़क पुलिस अधिकारी के रूप में जाने जाने वाले एसपी मिश्रा एक आम इंसान की तरह शोक में डूबे हुए हैं। जवानों को सांत्वना देते हुए वह खुद बार-बार आंसू पोंछते नजर आ रहे हैं।
पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार
बता दें कि बालाघाट में श्रद्धांजलि यात्रा के बाद परिजन पार्थिव शरीर को लेकर नरसिंहपुर जिले के पैतृक गांव बोहानी के लिए रवाना हो गए, जहां राजकीय सम्मान के साथ शहीद जवान आशीष शर्मा का अंतिम संस्कार किया गया।
मुठभेड़ में लगी थी गोली
बता दें कि बुधवार को मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ा ऑपरेशन चलाया था। तीनों राज्यों की सीमाओं से लगे बोर तालाब क्षेत्र में नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर टीमें वहां पहुंचीं। इसी दौरान नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। मुठभेड़ में तीनों टीमों का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर आशीष शर्मा को गोली लग गई। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

