चंडीगढ़। खडूर साहिब से निर्वाचित सांसद और वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह ने संसद के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने के लिए 1 से 19 दिसंबर तक अस्थायी पैरोल की मांग की हैं। इस याचिका पर आज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।
अमृतपाल सिंह फिलहाल राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। उनके वकील ईमान सिंह खारा ने याचिका में NSA की धारा-15 का हवाला देते हुए कहा हैं कि विशेष परिस्थितियों में कैदी को पैरोल दीं जा सकती हैं।
कोर्ट में दाखिल की गई उनकी इस याचिका में यह भी तर्क दिया गया है कि अप्रैल 2023 में निवारक हिरासत में होने के बावजूद अमृतपाल सिंह ने 2024 लोकसभा चुनाव में खडूर साहिब सीट से चार लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी। इसलिए वे जनता के प्रतिनिधि हैं और संसद सत्र में उनकी व्यक्तिगत उपस्थिति जरूरी हैं।

याचिका में केंद्र और पंजाब सरकार से निर्देश जारी करने की मांग की गई है कि उन्हें या तो पैरोल पर रिहा किया जाए या कम से कम शीतकालीन सत्र के दौरान संसद में उनकी उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। गौरतलब है कि 17 अप्रैल 2024 को उनके खिलाफ तीसरा डिटेंशन ऑर्डर जारी किया गया था। इसके बाद सलाहकार बोर्ड ने 24 जून 2024 को हिरासत को तीसरी बार बढ़ा दिया। अमृतपाल ने 13 नवंबर को ही पैरोल के लिए आवेदन किया था, लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ।
- खून से रंगी सड़कः तेज रफ्तार कार और ई-रिक्शा की आमने-सामने भिड़ंत, 3 जिंदगी मौके पर ही खत्म, 4 घायल
- भूतों के नाम पर करोड़ों का खेल: 20 साल पहले जिनकी हुई मौत, भू माफियां ने उन्हें जिंदा दिखाकर बेच दी सरकारी जमीन
- Vijay Hazare Trophy 2025-26: विदर्भ ने रचा इतिहास, फ़ाइनल में सौराष्ट्र को धूल चटाकर पहली बार जीता खिताब, अमन मोखाडे बने प्लेयर ऑफ द सीरीज़
- पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कट्टा दिखाकर पेट्रोल पंपों में लूट और हाईवे पर लूटपाट के दौरान हत्या की सनसनीखेज वारदातों का किया खुलासा, दो अलग-अलग गिरोह के 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
- कैमूर: SI भर्ती परीक्षा के दौरान भारी बवाल, दीवार फांदती पकड़ी गई परीक्षार्थी, पुलिस ने पकड़ा तो रोते हुए बोली….

