रविंद्र भारद्वाज, रायबरेली. जिले में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है. निजी बस और तेज रफ्तार ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत हुई है. हादसे में बस चालक सहित करीब 12-15 सवारियां गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
इसे भी पढ़ें- जी का जंजाल बना जीवनसाथीः अवैध संबंध को लेकर पति-पत्नी में विवाद, फावड़े से हमला कर दी खौफनाक मौत, फिर पुलिस को फोन कर…
बता दें कि घटना बछरावां थाना क्षेत्र के मदाखेड़ा स्थित सई नदी के पुल के पास लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर घटी है. जहां निजी बस और तेज रफ्तार ट्रक की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हुई. हादसा इतना भयानक थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. बस में सवार दर्जनों यात्री लखनऊ से प्रयागराज की ओर जा रहे थे. हादसे में बस चालक सहित करीब 12-15 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं.
इसे भी पढ़ें- ‘अगर तुम्हारी मां ने दूध पिलाया है तो…’,बृजभूषण शरण सिंह को सपा नेता रमाकांत दुबे का खुला चैलेंज, बताया दबदबा वाले ‘दलाल’
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की लापरवाही से यह दुर्घटना हुई, जो अचानक सामने आ गया. घायलों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. सूचना मिलते ही बछरावां पुलिस और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे. घायलों को तत्काल निकालकर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों का कहना है कि कइयों के सिर और छाती में गंभीर चोटें आई हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

