कुंदन कुमार/पटना। बिहार में नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री के पद की शपथ ले लिया है । उनके साथ 26 सदस्यों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। मंत्री बनने के बाद विभागों के बंटवारों को लेकर राजनीतिक चर्चाएं हो रही है। किस मंत्री को कौन सा विभाग मिलेगा अभी इसको लेकर कोई एनडीए नेता का बयान सामने नहीं आया है। मामले को लेकर डिप्टी सीएम ने भी अपनी बात कही है।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। विभाग के बंटवारा को लेकर उन्होंने कहा कि अभी तक मंत्रियों के विभाग का बंटवारा नहीं हुआ है। विभाग का बंटवारा जद यू कोटे के मंत्री के बीच बंटवारा लगभग हो गया है लेकिन बीजेपी के कोटे को लेकर ही मुख्यमंत्री से सम्राट चौधरी बात कर रहे है। मिल रही जानकारी अनुसार आज दिन में 12 बजे से पहले ही ये निर्णय होना है। फिर कैबिनेट की बैठक भी तय है अब देखना है कि कितना जल्दी विभाग का बंटवारा का सूची सामने आता है।
चिराग आए उपेंद्र कुशवाहा की मांग
वही खबर यह भी आ रही है कि चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा अपने मंत्रियों के लिए बड़े विभाग की मांग कर रहे हैं हालांकि इसको लेकर किसी भी नेता का कोई बयान सामने नहीं आया है लेकिन बड़े विभागों की मांग इस समय बिहार की राजनीतिक चर्चाओं में से एक है। अब यह देखना होगा कि एनडीए किस मंत्री को कौन सा विभाग देने का फैसला करती है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

