दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने हाल ही में लाल किले के बाहर हुए आतंकवादी विस्फोट के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। एलजी सचिवालय की ओर से पुलिस कमिश्नर और मुख्य सचिव को भेजे गए अलग-अलग पत्रों में कहा गया है कि राजधानी में एहतियाती और निवारक उपायों को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए। निर्देशों में महत्वपूर्ण सरकारी इमारतों, भीड़-भाड़ वाले बाजारों, पर्यटन स्थलों और संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाने, गश्त तेज करने और खुफिया जानकारी जुटाने की प्रक्रिया को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया है। साथ ही संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए तकनीक आधारित निगरानी तंत्र को और प्रभावी बनाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
एलजी ने निर्देश दिया है कि राजधानी में अमोनियम नाइट्रेट का निश्चित सीमा से अधिक कारोबार करने वाले सभी व्यक्तियों और संस्थानों का विस्तृत रिकॉर्ड रखा जाए और उसकी नियमित निगरानी की जाए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के साथ समन्वय बढ़ाने और चरमपंथी या संदिग्ध ऑनलाइन सामग्री पर कड़ी नजर रखने पर भी जोर दिया है। इसके अलावा उन्होंने व्यस्त बाजारों, बस अड्डों और अन्य प्रमुख सार्वजनिक स्थानों का सुरक्षा ऑडिट कराने को कहा है, ताकि सीसीटीवी कैमरा कवरेज, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती और मौजूदा सुरक्षा ढांचे की प्रभावशीलता का आकलन किया जा सके। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी कमी का तत्काल समाधान सुनिश्चित किया जाए।
एलजी की ओर से भेजे गए पत्र में क्या-क्या निर्देश दिए गए
अमोनियम नाइट्रेट की खरीद–फरोख्त पर कड़ी निगरानी
निर्धारित सीमा से अधिक अमोनियम नाइट्रेट खरीदने और बेचने वाली सभी संस्थाओं का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार किया जाए। इसमें अन्य आवश्यक विवरणों के साथ खरीदारों और विक्रेताओं की तस्वीर भी अनिवार्य रूप से शामिल हो।
कट्टरपंथी ऑनलाइन सामग्री की वैज्ञानिक ट्रैकिंग
मेटा, ट्विटर ‘एक्स’ सहित सभी प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जिम्मेदार अधिकारियों के साथ समन्वय बढ़ाकर नागरिकों का ब्रेनवॉश करने वाली कट्टरपंथी सामग्री की वैज्ञानिक निगरानी की जाए।
कमजोर क्षेत्रों में मानवीय और तकनीकी खुफिया मजबूत करने के निर्देश
कट्टरपंथ की आशंका वाले संवेदनशील इलाकों पर विशेष ध्यान देते हुए मानवीय (HUMINT) और तकनीकी (TECHINT) खुफिया तंत्र को मजबूत किया जाए। निवारक पुलिसिंग को और प्रभावी बनाने के लिए सामुदायिक आउटरीच और नागरिक जुड़ाव बढ़ाने पर भी जोर दिया गया है।
विदेशों से मेडिकल डिग्री लेने वाले डॉक्टरों की जांच
अन्य देशों से मेडिकल डिग्री प्राप्त करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों की जानकारी पुलिस विभाग के साथ साझा की जाए, ताकि उनका सेकेंडरी बैकग्राउंड चेक किया जा सके।
सेकेंड-हैंड वाहनों की खरीद–फरोख्त पर कड़ा नियंत्रण
सेकेंड-हैंड गाड़ियों के व्यापार में शामिल सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म और फाइनेंसर के साथ बैठक कर स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए जाएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि ऐसी कोई भी गाड़ी सड़कों पर न चले, जिसका वास्तविक मालिक रजिस्टर्ड मालिक से भिन्न हो। यह समस्या विशेष रूप से ऑटो-रिक्शा के मामलों में गंभीर बताई गई है, जहां परमिट होल्डर और वास्तविक मालिक अलग-अलग होते हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

