रायपुर। सफर के दौरान सुविधाओं के साथ यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने पर जोर दिया जा रहा है. अब सभी कोच अटेंडेंट, संविदा कर्मचारियों का फिर से पुलिस वेरिफिकेशन करना होगा. साथ ही लंबित मामलों की पहचान करने और सुरक्षा प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित करने व सत्यापन प्रक्रिया में तेजी लानी होगी. रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल को इस सिलसिले में नोटिस जारी किया है. बोर्ड की ओर से जारी पत्र में साफ तौर पर कहा गया है कि ओबीएचएस, लिनेन और कोच अटेंडेंट जैसे सभी ऑनबोर्ड कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन कार्य पूरा कर, सीएमएम पोर्टल पर डेटा अपडेट सुनिश्चित करें.

हाल ही में ही ट्रेन में पुलिस जवानों के साथ मारपीट का मामला सामने आया. इसके बाद बोर्ड की ओर से यह नोटिस जारी किया गया. वैसे भी किसी भी कर्मचारी का पहले से ही पुलिस वेरिफिकेशन कराना जरूरी है. लेकिन इस घटना के बाद फिर से सत्यापन करने को कहा गया है.

20 तक सीएमएम पोर्टल पर होगा अपडेट

ओबीएचएस, लिनेन और कोच अटेंडेंट जैसे सभी ऑनबोर्ड कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन कर सत्यापन प्रक्रिया जल्दी करने के निर्देश दिए गए हैं और इसके डेटा को अपडेट कर सीएमएम पोर्टल पर 20 नवंबर तक संबंधित कार्यालय में सकारात्मक रूप से प्रस्तुत करने कहा गया है. इसके साथ ही बीच में डेटा को अपडेट करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

क्राइम प्रवृत्ति के होने पर खतरा

ट्रेनों में संविदा पर कोच अटेंडेंट, बेड रोल वितरक और सफाई का काम करने वाले ऑन बोर्ड हाउसकीपिंग सर्विस (ओबीएचएस) कर्मियों को काम पर लगाया जाता है. अब पुलिस वेरिफिकेशन के बगैर इनको काम करने की अनुमति नहीं मिलेगी. ये हर समय हजारों यात्रियों के बीच में काम करते हैं. क्राइम प्रवृत्ति के कर्मचारी होने पर कभी भी यात्रियों के साथ बड़ी घटना होने का डर बना रहता है. इसलिए यात्रियों को सफर के दौरान सुविधाओं के साथ सुरक्षा प्रदान करने के लिए इसे अनिवार्य कर दिया गया है. जिससे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m