हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया जारी है। ग्रामीण क्षेत्रों में एसआईआर का काम 50 प्रतिशत से ज्यादा हो गया है। जबकि शहर की छह विधानसभा क्षेत्र में 20 से 40 फीसदी पर अटका हुआ है। वहीं कलेक्टर ने काम में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

इंदौर के ग्रामीण क्षेत्र में SIR की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। जहां 50 प्रतिशत से ज्यादा काम पूरा हो चुका है। बात शहर की करे तो छह विधानसभा क्षेत्र में 20 से 40 परसेंट पर काम अटका हुआ है। यह वजह है कि ग्रामीण क्षेत्र के बीएलओ की प्रशंसा और शहरी क्षेत्र के बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: मैहर के इस पोलिंग बूथ पर SIR प्रक्रिया पूरी, BLO ने समय से 14 दिन पहले किया काम; SDM ने दिया ‘सरसी आइलैंड’ ट्रिप का इनाम

कलेक्टर शिवम वर्मा ने काम में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। BLO से 24 घंटे में जवाब मांगा है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि इंदौर के सांवेर विधानसभा क्षेत्र के सुराखेड़ी में पदस्थ बीएलओ नीरज चौधरी जिले के साथ ही संभाग में सबसे पहले शत प्रतिशत कार्य पूरा करने वाले अधिकारी बने है। इस सराहनीय कार्य पर उन्हें पुरस्कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: सावधान! SIR फॉर्म के नाम पर साइबर ठगी का खतरा, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने नागरिकों से की OTP न साझा करने की अपील

कलेक्टर ने सबसे पहले काम पूरा करने वाले 10 बीएलओ को नगद राशि के साथ प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने की बात भी कही है। वहीं सांवेर के एसडीएम घनश्याम धनगर ने भी बीएलओ नीरज को सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि नीरज चौधरी ने भाग संख्या 35 सुराखेड़ी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र का एसआईआर कार्य न केवल समय से पहले पूरा किया, बल्कि उसे शत-प्रतिशत डिजिटलाइज भी किया है।

बीएलओ नीरज चौधरी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H