कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आज से गड्ढा मुक्त अभियान का आगाज हुआ है। नगर निगम नई जिप्सेट टेक्नोलॉजी से शहर की सड़कों पर मौजूद गड्ढों की पैच रिपेयरिंग करेगा। इस काम का शुभारंभ बाल भवन से महापौर डॉ शोभा सिकरवार ने पूजन कर किया हैं।

दरअसल, नई तकनीक से पैच रिपेयरिंग के लिए ग्वालियर नगर निगम ने ग्राम इंफ्राटेक एजेंसी का चयन किया है। निगम की ओर से एजेंसी को 3 साल के लिए गड्ढों की मरम्मत का काम सौंपा गया है। जिसके तहत कंपनी पहले चरण में 20 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल तक गड्ढों को भरने का काम करेगी। इसके लिए कंपनी को 1692 रुपए प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से भुगतान होगा। नई टेक्नोलॉजी की खासियत यह है कि इस मशीन के जरिए पूरा काम ऑटोमेटिक होगा। इसमें लेवर की ज्यादा आवश्यकता नहीं रहती है।

किस तरह नई टेक्नोलॉजी के साथ शहर होगा गड्ढा मुक्त

  • गड्ढे के चारों तरफ ग्राइंडर युक्त मशीन से कटिंग की जाएगी।
  • गड्ढों में से धूल मिट्टी और कंकर को साफ कर हटाया जाएगा।
  • साफ गड्ढे में मटेरियल का भराव होगा।
  • मटेरियल को छोटे रोड रोलर से वाइब्रेट कर सेट किया जाएगा।
  • इसके साथ गड्ढा पूरी तरह से भर जाएगा।
  • जिपसेट टेक्नोलॉजी के जरिए 115 से 120 मिली मीटर गहराई के गड्ढे भी भरे जा सकेंगे।

ग्वालियर मेयर डॉ शोभा सिकरवार ने बताया कि नई टेक्नोलॉजी के जरिए पैच रिपेयरिंग का काम किया जाएगा। शहर में हुए गड्ढों की मरम्मत की जाएगी। इन मशीनों से सड़कों की स्थिति सुधरेगी और ग्वालियर शहर जो गड्ढों से बदनाम हुआ था, इससे भी मुक्त हो जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H