क्या होता है क्लाउडफेयर, जिसके डाउन होते ही डाउन हो गए एक्स

क्लाउडफेयर इंटरनेट का एक बड़ा नेटवर्क है, जो लाखों वेबसाइटों को सुरक्षा और स्पीड प्रदान करता है.

क्लाउडफेयर वेबसाइट और यूजर के बीच सुरक्षा गेट की तरह काम करता है.

यह वेबसाइट को DDS जैसे साइबर हमलों से बचाता है और वेबसाइट का डेटा दुनियाभर में अपने सेंटरों पर रखकर उसे तेजी से लोड होने में मदद करता है.

साथ ही यह ट्रैफिक को मैनेज करता है, ताकि वेबसाइट भारी भीड़ में भी बंद न हो.

इसका मतलब है कि क्लाउडफेयर न सिर्फ सुरक्षा देता है, बल्कि इंटरनेट की स्पीड और स्थिरता बनाए रखने वाली एक अहम टेक्नोलॉजी भी है.

यही वजह है कि इसके डाउन होते ही लाखों वेबसाइट्स रुक जाती है.

E-Passport India: पुराने पासपोर्ट से कितना एडवांस होगा ई-पासपोर्ट?