अमेठी। जिले में आज सुबह तेज रफ्तार बाइक और कार में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गए। टक्कर के बाद बाइक में भीषण आग लग गई। जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए मुसाफिरखाना सीएचसी में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद कार सवार कार लेकर मौके से भागने में कामयाब रहे।
बाइक में लगी भीषण आग
दरसअल यह पूरा मामला मुंशीगंज थाना क्षेत्र के मुसाफिरखाना मार्ग स्थित सपहा गांव के पास का है। जहां आज सुबह एक बाइक सवार युवक पनियार की तरफ से मुंशीगंज की तरफ आ रहा था जबकि एक कार मुंशीगंज से मुसाफिरखाना की तरफ जा रही थी। इसी बीच सपहा गांव के पास दोनों में आमने-सामने टक्कर हो गई।टक्कर इतनी तेज थी की मोटरसाइकिल में भीषण आग लग गई। हादसे में बाइक चालक युवक दीपक मिश्र पुत्र उदय राज मिश्र निवासी पूरे भिच्छुक मिश्र धोएं गंभीर रूप से घायल हो गया।
READ MORE: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, बीजेपी विधायक दिनेश रावत के भाई मिथलेश रावत की मौत
छानबीन में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से सीएचसी अमेठी पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है।घटना के बाद कार सवार कार लेकर मौके से भागने में कामयाब रहे पूरे। मामले पर मुंशीगंज एसएचओ शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि बाइक पनियार की तरफ से आ रही थी और कार मुंशीगंज से मुसाफिरखाना की तरफ जा रही थी जहां दोनों में टक्कर हुई और बाइक में आग लग गई। घायल युवक को इलाज के लिए मुसाफिरखाना सीएचसी में भर्ती कराया गया है।घायल युवक टिकरी गांव के आसपास का है फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

