अमित पांडेय. डोंगरगढ़. राजनांदगांव जिले की नई पुलिस कप्तान अंकिता शर्मा के पदभार संभालते ही शहर में पुलिस लगातार रात में गश्त कर रही है और बदमाशों, गुंडों और आदतन अपराधियों पर सख्त कार्रवाई शुरू हो गई है. अवैध शराब परोसने वाले ढाबे–होटल बंद हो चुके हैं और फरार वारंटियों की तलाश तेज हो गई है. पुलिस की इस मुहिम को शहरवासी सराहना दे रहे हैं.

 इसी बीच डोंगरगढ़ वार्ड 14 की भाजपा पार्षद ने दावा किया कि पुलिस आधी रात उनके घर “बलपूर्वक तलाशी” लेने पहुंची थी, जिससे मामला गरमाया. लेकिन डोंगरगढ़ पुलिस ने स्पष्ट किया है कि तलाशी जैसी कोई बात नहीं हुई थी- टीम ने सिर्फ दरवाज़ा खटखटाया था, और न पार्षद ने दरवाज़ा खोला, न कोई पुलिसकर्मी घर के अंदर गया. लेकिन अब सवाल ये है कि पार्षद को किस बात का डर था कि उन्होंने न तो दरवाजा खोला और न फोन उठाया ?

इसके बाद भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रामजी भारती ने इस घटना पर विरोध जताते हुए इसे बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश की और थाने का घेराव करने जैसी बयानबाज़ी भी कर डाली. शहर में लोग इस बयान पर सवाल उठा रहे हैं- जब पुलिस बदमाशों पर शिंकजा कस रही है और रात–रात भर कानून–व्यवस्था सुधारने में लगी है, तब अपनी ही सरकार की पुलिस पर इस तरह आरोप लगाना किसके हित में है?

पुलिस की साफ बात- वारंटियों की तलाश थी, प्रक्रिया के तहत ही दस्तक दी गई, थाना प्रभारी संतोष जायसवाल ने कहा कि गश्ती दल फरार वारंटियों की खोज में अलग–अलग टीमों में घूम रहा था. वार्ड 14 में लंबे समय से फरार चल रहे वारंटियों की जानकारी जुटाने के लिए पार्षद के घर दस्तक दी गई थी. यह सिर्फ सामान्य पूछताछ का हिस्सा था. किसी भी तरह का जबरन प्रवेश नहीं हुआ.

शहर का माहौल- अवैध कारोबारियों में खलबली, आम लोगों में राहत

अवैध शराब बेचने वालों और रात को शराब परोसने वाले ढाबों की दुकानदारी बंद होने से अवैध नेटवर्क बौखलाया हुआ है. वहीं सामान्य लोग कह रहे हैं कि पुलिस की इस कड़ी कार्रवाई से शहर का माहौल सुरक्षित हुआ है, अपराधियों पर दबाव बढ़ा है और रात में शहर की सड़कों पर शांति भी दिख रही है. घटना को लेकर सियासी बयानबाज़ी जरूर हो रही है, लेकिन तथ्य साफ बताते हैं कि पुलिस ने सिर्फ अपनी ड्यूटी निभाई. न तलाशी हुई, न घर में घुसपैठ. डोंगरगढ़ में कानून–व्यवस्था मजबूत करने के लिए चल रही पुलिस की मुहिम को जनता का समर्थन मिल रहा है और शहर एक सुरक्षित माहौल की ओर बढ़ रहा है.