Gold-Silver Price Crash: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोने और चांदी ने निवेशकों को चौंका दिया. शुक्रवार सुबह MCX पर गोल्ड वायदा ₹460 टूटकर ₹1,22,267 प्रति 10 ग्राम पर आ गया. लगातार कई दिनों से मजबूती दिखा रहा सोना आज लाल निशान में खुला, और इसके पीछे वजह सिर्फ घरेलू मांग नहीं, बल्कि वैश्विक वित्तीय हालात भी हैं.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने पर दबाव इसलिए बढ़ा, क्योंकि अमेरिकी फेडरल रिज़र्व के रेट कट को लेकर अनुमान कमजोर हुए हैं. जब ब्याज दर में कटौती की उम्मीद घटती है, तो गोल्ड की सेफ-हेवन चमक फीकी पड़ जाती है. इसी के साथ दुनिया भर में भू-राजनीतिक तनाव भी थोड़ा कम हुआ, जिससे सोने की सुरक्षित संपत्ति वाली पहचान को तात्कालिक झटका लगा.
सोने के साथ ही चांदी ने भी तेज गिरावट दिखाई. MCX पर सिल्वर वायदा 1.35% या ₹2,125 टूटकर ₹1,55,279 प्रति किलो पर आ गया. निवेशकों के लिए यह दोहरी मार जैसा रहा, क्योंकि पिछले कुछ हफ्तों में चांदी लगातार ऊंचाई पर बनी हुई थी.
Also Read This: रातों-रात धंसा बिटकॉइन, बाजार से 1 ट्रिलियन डॉलर साफ, अब डर 75,000 डॉलर का

वैश्विक बाजार में क्या हाल? (Gold-Silver Price Crash)
COMEX पर गोल्ड 0.17% फिसलकर $4,053.30 प्रति औंस पर ट्रेड हुआ. गोल्ड स्पॉट भी 0.46% स्लिप होकर $4,058.54 पर आ गया, स्पष्ट संकेत कि विदेशी बाजारों में भी गोल्ड की मजबूती टूट रही है.
चांदी के अंतरराष्ट्रीय भाव में गिरावट इससे भी ज्यादा तेज रही. COMEX सिल्वर 1.67% गिरकर $50.11 प्रति औंस पर आ गई, जबकि स्पॉट सिल्वर 1.61% टूटकर $49.83 पर कारोबार करती दिखी.
कुल मिलाकर संदेश साफ है, वैश्विक संकेत कमजोर हैं, फेड की नीति अनिश्चित है और सेफ-हेवन मांग में नरमी आई है. इसी वजह से घरेलू बाजार में सोना-चांदी दोनों दबाव में आ गए हैं.
Also Read This: टकराव की चिंगारी, शेयर बाजार में धमाका: चीन ने भारत की तरफ हाथ बढ़ाया, जानिए कैसे चीन–जापान विवाद से भारत को हुआ फायदा ?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

