राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। PM Fasal Bima Yojana: केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों को एक और सौगात दी हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में दो संशोधन किए गए है। फसल बीमा का दायरा बढ़ा दिया गया है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने यह जानकारी दी हैं। किसान लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि अगर जंगली जानवर फसलों को नुकसान पहुंचाते है तो इससे होने वाले नुकसान की भरपाई होगी। वहीं जलभराव के कारण भी फसल खराब होने पर नुकसान की भरपाई की जाएगी। ये दोनों नुकसान अब फसल बीमा योजना में कवर किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: MP में फिर महंगी होगी प्रॉपर्टी! 2026-27 के लिए गाइडलाइन रेट बढ़ाने की तैयारी, प्रॉपर्टी रजिस्ट्री पर पड़ेगा सीधा असर
देशभर के किसान इसकी लंबे समय से मांग कर रहे थे। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में संशोधन किया है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज ने कहा कि ‘प्रिय किसान भाइयों और बहनों नमस्कार, आज एक खुशखबरी दे रहा हूं। प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसलों के नुकसान पर पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बनाई है, लेकिन दो नुकसान इसमें कवर नहीं थे, जिसकी लंबे समय से मांग की जा रही थी।’
केंद्रीय कृषि मंत्री ने बताया कि ‘एक जंगली जानवरों से होने वाला नुकसान और दूसरा अतिवृष्टि के कारण बाढ़ या जलभराव के कारण होने वाले नुकसान की भरपाई की जाएगी। ये दोनों नुकसान को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में कवर किया गया है। वहीं शिवराज सिंह चौहान ने पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब देर मत कीजिए, जल्दी अपनी फसल का बीमा करवाइए।’
ये भी पढ़ें: ओंकारेश्वर में “पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा” का हुआ शुभारंभ, सांसद पाटिल और विधायक पटेल ने यात्रियों का किया स्वागत
ऐसे कर सकेंगे दावा
प्रदेश सरकारें यह तय करेंगी कि उनके राज्य में किन जंगली जानवरों से ज्यादा नुकसान होता है। किसान को नुकसान होने के 72 घंटे के अंदर फसल बीमा ऐप पर जियोटैग फोटो अपलोड करना पड़ेगा। इस ढांचे को वैज्ञानिक और पारदर्शी तरीके से बनाया गया है, ताकि किसानों का दावा समय पर निपटाया जा सके।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

