किशनगंज। आज सुबह बिहार के किशनगंज और अररिया में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र बांग्लादेश की राजधानी ढाका से 42 किलोमीटर दूर नर्सिगर्दी गर्दी में था। भूकंप के झटकों से बिहार के अररिया और किशनगंज के लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगे। अचानक आए तेज झटकों से अफरा तफरी का माहौल बन गया। लोग दौड़ते हुए घरों से बाहर निकले और सुरक्षित स्थान की ओर जाकर शरण ली। लोगों ने बताया घरों में लगे पंखे, दरवाजे और बर्तन तक तेजी से हिलने लगे और सभी लोग घबरा गए पहले तो कुछ समझ में नहीं आया,लेकिन बाद में ये एहसास हुआ कि ये भूकंप के ही झटके है।

5.6 तीव्रता दर्ज की गई

रिक्टर स्केल पर 5.6 तीव्रता दर्ज की गई, जबकि इसका केंद्र बांग्लादेश के नर्सिंगदी में बताया गया। झटका कुछ सेकेंड का था, लेकिन लोगों के चेहरों पर घबराहट लंबे समय तक साफ दिखती रही।

दूसरा झटका नहीं

कई लोग घरों से दौड़कर बाहर निकले और खुली जगह में खड़े रहे। हालांकि बाद में जब दूसरा झटका नहीं आया तो लोगों ने राहत की सांस ली। प्रशासन की टीमें क्षेत्र में लगातार निगरानी कर रही हैं और अब तक किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।