राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एफईडी एक्सपो 2025 का शुभांरभ किया। यह एक्सपो राजधानी भोपाल में तीन दिन तक चलेगा। इस औद्योगिक प्रदर्शनी में देश समेत विदेशों की कंपनियों भी हिस्सा ले रही है।

सीएम डॉ मोहन यादव गुरुवार को भोपाल के गोविंदपुरा स्थित GIA Exhibition Center पहुंचे। जहां उन्होंने FED EXPO 2025 का शुभारंभ किया। यह आयोजन MSME एवं फेडरेशन ऑफ मध्यप्रदेश चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एवं इंडस्ट्री की ओर से किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: ‘अब देर मत कीजिए जल्दी फसल का बीमा करवाइए’, केंद्र सरकार ने किसानों को दी एक और सौगात; प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किया ये बदलाव

इस एक्सपों में उद्योग जगत के पदाधिकारी, कारोबारी प्रतिनिधि के अलावा विदेशी प्रतिनिधि भी शामिल हो रहे है। रूस, ताइवान, ओमान के प्रतिनिधि एक्सपो में भाग ले रहे हैं। इसके अलावा बीना रिफायनरी, एंड्रीज हाइड्रो, दौलतराम कंपनी, क्राम्पटन ग्रीव्ज के अलावा भारतीय रेल और BHEL जैसी बड़ी कंपनियां भी हिस्सा लेंगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H