ग्रेटर नोएडा. एक बेहद ही अनोखा मामला सामने आया है. जहां 2 महिलाएं बाथरूम को लेकर भिड़ गई. इस दौरान एक महिला ने दूसरी के ऊपर थिनर फेंक दिया. इतना ही नहीं पीड़ित पक्ष के साथ मारपीट भी की गई. पीड़िता के परिजनों ने आरोपी महिला के खिलाफ थाने पहुंचकर शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- अंधा है UP का सिस्टमः जिंदा आदमी को कागजों में अधिकारियों ने मार डाला, अब पेंशन के लिए भटक रहा ‘मुर्दा’
बता दें कि पूरा मामला दनकौर कस्बे के तुलसी नगर मोहल्ले का है. जहां किराए के मकान में रहने वाली 2 महिलाएं बाथरूम में पहले नहाने को लेकर भिड़ गई. दोनों ने पहले बाथरूम इस्तेमाल की जिद की और दोनों के बीच कहासुनी हो गई. कहासुनी से गुस्साई एक महिला ने कमरे से थिनर लाकर महिला के ऊपर फेंक दिया, जिससे उसकी आंखे झुलस गई. जिसके बाद महिला चीखने लगी. चीखने की आवाज सुनकर पीड़िता के परिजन मौके पर भागकर पहुंचे. इस दौरान परिजनों के साथ भी आरोपी पक्ष ने मारपीट की.
इसे भी पढ़ें- ‘अगर तुम्हारी मां ने दूध पिलाया है तो…’,बृजभूषण शरण सिंह को सपा नेता रमाकांत दुबे का खुला चैलेंज, बताया दबदबा वाले ‘दलाल’
वहीं घटना के बाद महिला को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां महिला का इलाज जारी है. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषी पाए जाने पर महिला के खिलाफ शिकायत की जाने की बात पुलिस कह रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

