First bowler to take all 10 wickets in ODI Match: पहले सीमित ओवरों वाले वनडे इंटरनेशनल में सभी 10 विकेट लेने वाला गेंदबाज नेपाल से आता है. इस बाएं हाथ के गेंदबाज ने 25 मई 2008 को यह ऐतिहासिक कमाल कर दिखाया था. आज के फैंस इस बॉलर का नाम शायद ही जानते हों.

First bowler to take all 10 wickets in ODI Match: आपने टेस्ट फॉर्मेट में देखा और सुना होगा कि किसी गेंदबाज ने एक पारी में सभी 10 विकेट निकाल दिए. ऐसा पहले हो चुका है, लेकिन जब आपसे कहा जाए कि ये कमाल वनडे में भी किया जा चुका है तो शायद आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन यह सच है. यह सुनने में असंभव लग सकता है कि एक गेंदबाज ने वनडे मैच में सभी 10 विकेट लेने का कमाल किया है, लेकिन इसे एक बॉलर जी चुका है.
नियम के अनुसार, ODI मैच में एक गेंदबाज सिर्फ 10 ओवर फेंक सकता है, जबकि उसके साथ 4-5 और गेंदबाज भी होते हैं. ऐसे में सारी विकेटें अकेले अपने खाते में डालना किसी जादू से कम नहीं. यह जादू जिस बॉलर ने किया है वो वो नेपाल से से आता है. उसने 2008 में यह चमत्कार कर दिखाया था. खास बात ये है कि यह रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है.
आखिर कौन है ये बॉलर?
जिस बॉलर की यहां बात हो रही है वो कोई और नहीं बल्कि नेपाल के लेफ्ट-आर्म मीडियम फास्ट गेंदबाज महबूब आलम हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 10 विकेट निकाले थे. उनके अलावा आज तक कोई भी दूसरा गेंदबाज इसे नहीं दोहरा पाया.
महबूब आलम का जन्म 1980 में हुआ था. अब उनकी उम्र करीब 44 साल है.
कब हुआ था ये चमत्कार?
25 मई 2008 को उन्होंने यह ऐतिहासिक कमाल किया था. दरअसल, महबूब आलम आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिवीजन-5 टूर्नामेंट खेल रहे थे. वो नेपाल टीम में थे और सानमे मोज़ाम्बिक की टीम थी. अपनी टीम के लिए महबूब ने 7.5 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 12 रन देकर सभी 10 विकेट चटका डाले. ये कारनामा ODI इतिहास में पहली और इकलौती बार हुआ था.आज के क्रिकेट फैंस महबूब आलम का नाम शायद भूल चुके होंगे, लेकिन उनका ये रिकॉर्ड इतिहास में अमर है.
मैच का लेखा जोखा
महबूब आलम की घातक गेंदबाज़ी के आगे मोज़ाम्बिक की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई थी. पूरी टीम 14.5 ओवर में सिर्फ 19 रन बना सकी थी. नेपाल ने पहले बल्लेबाजी कर 238/7 बनाए थे, जिसके जवाब में आलम ने अकेले विपक्षी टीम को मैदान पर पस्त कर दिया. 7.5 ओवर में 12 रन देकर 10 शिकार किए थे. यह लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग फिगर मानी जाती है. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

