रायपुर। छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ की चार साल पुरानी कार्यकारिणी भंग कर दी गई है. नई कार्यकारिणी के गठन तक एक एडहॉक कमेटी कार्य करेगी. इस एडहॉक कमेटी ने ओलंपिक संघ की नई कार्यकारिणी का अध्यक्ष सीएम भूपेश बघेल को बनाए जाने का प्रस्ताव पारित किया है. एडहॉक कमेटी के सदस्य इसके लिए सीएम से मुलाकात करेंगे और उनसे अध्यक्ष का कार्यभार संभालने का अनुरोध करेंगे. जो एडहॉक कमेटी का गठन किया गया है वह अगले चुनाव की तिथि आगामी दो से तीन दिनों के अंदर तय करेगी. बताया जा रहा है कि इसी माह नई कार्यकारिणी के लिए चुनाव कराया जाएगा ताकि आगामी नेशनल गेमों के लिए संघ तैयारी कर सके.
जो एडहॉक कमेटी का गठन किया गया है उसमें सभी खेलसंघ के पदाधिकारी शामिल हैं. जिसमें बशीर अहमद खान, गुरुचरण होरा, कैलाश मुरारका, शरद शुक्ला, अजय सिंह सहित अन्य लोग शामिल हैं
एडहॉक कमेटी के गुरुचरण होरा ने कहा कि बगैर किसी राजनीतिक और प्रशासनिक दबाव के चुनाव कराया जाएगा. पहले जो चुनाव होते थे उसमें बड़े-बड़े नेता सदस्य हुआ करते थे, हमने इस बार ऐसा निर्णय हुआ कि खिलाड़ी ही मिलकर तय करें कि आगे कार्रवाई कैसे होगी. संविधान के अनुसार नए और पुराने लोगों को मिलाकर एडहॉक कमेटी बनाई गई है. हमने प्रस्ताव पारित किया है कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल इसका प्रभार संभालें. एकजुट होकर उनके पास जाकर आग्रह करेंगे कि वो अध्यक्ष बने. अगर हमारा आग्रह स्वीकार होता है तो उनके अध्यक्ष बनने से फायदा होगा. सभी खेल संघ भी चाहते हैं कि वो अध्यक्ष बनें.
आपको बता दें कि इससे पहले डॉ रमन सिंह को भी छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ का अध्यक्ष बनाया गया था.