शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए कैसे बनाएं अकाउंट? जाने इसके फायदे

आजकल लोग काफी तरह के निवेश विकल्प ढूंढते हैं. कोई म्यूचुअल फंड में जाता है.

कोई गोल्ड में और कई लोग सीधे शेयर मार्केट में कदम रखते हैं. यहां पैसे की ग्रोथ जल्दी दिखती है.

लेकिन इसके लिए सबसे पहले एक सही ट्रेडिंग और डिमैट अकाउंट खोलना जरूरी है.

शेयर मार्केट में अकाउंट खोलने के लिए आपको किसी भरोसेमंद ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म को चुनना होता है.

सही प्लेटफॉर्म चुनते समय उसकी फीस, सर्विस क्वालिटी और ऐप का इस्तेमाल कितना आसान है यह जरूर देख लें.

अकाउंट खोलने की प्रोसेस में सबसे पहले आपका मोबाइल नंबर और ईमेल वेरिफाई किया जाता है.

इसके बाद प्लेटफॉर्म आपकी आइडेंटिटी वेरिफिकेशन के लिए आधार, पैन और एक सेल्फी की मांग करता है.

यह सब ऑनलाइन अपलोड हो जाता है और वेरिफिकेशन तुरंत शुरू हो जाता है.

जब आपकी KYC पूरी हो जाती है. तो अगला स्टेप बैंक अकाउंट लिंक करना होता है.

इससे शेयर खरीदते या बेचते वक्त पैसे सीधे आपके खाते से आते और जाते हैं. बैंक लिंक करने से ट्रांजैक्शन तेजी से और सुरक्षित तरीके से पूरे होते हैं.

अकाउंट बनने के बाद असली काम शुरू होता है यानी पहली इन्वेस्टमेंट. यहां आपको यह समझना होता है कि किस कंपनी में, किस कीमत पर और कितने समय के लिए निवेश करना है

सांवलिया सेठ को भक्त ने चढ़ाया चांदी का घर, सालों पुरानी मनोकामना हुई पूरी