Bihar Crime: पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। फुलवारी शरीफ थाना पुलिस ने टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल एक बड़े अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार फारूक रजा उर्फ डब्ल्यू AIMIM नेता और पाटलिपुत्र लोकसभा चुनाव के पूर्व प्रत्याशी रह चुका है। फारूक जमीन कारोबारी अनवर आलम की हत्या समेत रंगदारी और अन्य अपराधों के कुल नौ मामलों में फरार चल रहा था। पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी।
19 मई को हुई थी आलम की हत्या
प्रभारी सिटी एसपी पश्चिम शिवम धाकड़ ने बताया कि, फारूक को नोसा मोड़ से दबोचा गया। उन्होंने बताया कि, 19 मई को फुलवारी थाना क्षेत्र के ईमारत-ए-सराय के पास कारोबारी अनवर आलम की गोली मारकर की गई हत्या में भी फारूक नामजद आरोपी था। इस केस में पहले ही 8 अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया था और फारूक की तलाश लंबे समय से चल रही थी।
फारूक का नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस
फारूक AIMIM का सक्रिय सदस्य था और पाटलिपुत्र सीट से टिकट की दौड़ में भी था। लेकिन अपराधों के कारण पार्टी ने उससे दूरी बना ली। उसके खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी और गैंगस्टर एक्ट जैसे धाराओं में केस दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद फारूक को पूछताछ के लिए ले जाया गया। पुलिस अब उसके नेटवर्क को खंगालने में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें- दूसरी जगह शादी की बात पर खफा हुआ प्रेमी, खेला खूनी खेल, तीन गोली मारकर प्रेमिका को उतारा मौत के घाट
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

