देहरादून। उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए जरूरी खबर है। इस साल उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड के प्रश्नपत्र में बदलाव करने की तैयारी कर रही है। बोर्ड के प्रश्नपत्र में इस बार 20 फीसदी हाई ऑर्डर थिंकिंग स्किल (उच्च कोटि का चिंतन कौशल) के प्रश्नों को शामिल किया जाएगा। जिससे परीक्षार्थियों की क्षमता का पता चल सकेगा।
शिक्षा के लेवल को बढ़ाने का प्रयास
बोर्ड अधिकारियों ने उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के शिक्षा के लेवल को बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया है। साथ ही भविष्य की शिक्षा प्रणाली को देखते हुए बोर्ड अधिकारियों ने प्रश्नपत्रों में हाई आर्डर थिंकिंग स्किल के प्रश्न जोड़ने का निर्णय लिया है। जिसके तहत इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के हर विषय के प्रश्न पत्र में 20 फीसदी इस तरह के प्रश्न होंगे। जिससे यह पता चलेगा कि परीक्षार्थी ने प्रश्न का उत्तर समझकर दिया है, या फिर केवल रटा मारा है।
READ MORE: दिल्ली की घटना पर बोले रावत, कहा- इस वारदात में महिला की संलिप्तता ने भी चिंता बढ़ाई, जांच एजेंसियों के ऊपर बहुत भारी जिम्मेदारी है
बताया जा रहा है कि विद्यालयी परिषद का प्रयास परीक्षार्थियों को समस्याओं का समाधान करने, विचारों के बीच संबंध बनाने और नई जानकारी को सक्रिय रूप से लागू करने में कौशल मदद करते हैं। साथ ही बोर्ड हाई ऑर्डर थिंकिंग स्किल से परीक्षार्थी के विश्लेषण, मूल्यांकन और निर्माण जैसे कौशलों का परीक्षण किया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

