गोरखपुर. गीडा औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर 15 स्थित रूंगटा इंडस्ट्रियल लिमिटेड में आगजनी की घटना सामने आई है. यहां पर ब्रान ऑयल प्लांट में भीषण आग लग गई. ये घटना शुक्रवार रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. हालांकि अब तक आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. फिलहाल इसके पीछे शॉर्ट सर्किट या मशीन फेलियर की आशंका जताई जा रही है.
आग की कितनी भीषण थी इसका अंजादा इस बात से लगाया जा सकता है कि आग से हो रहे धुंए की वजह से स्थानीय लोगों का सांस लेना दूभर हो गया था. घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस और दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची. लेकिन घंटों तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था.
इसे भी पढ़ें : अयोध्या, काशी, मथुरा में जमीन लिए हैं तो सावधान, इन सभी भूमि सौदे की होगी जांच, सवालों के घेरे में रजिस्ट्री से लेकर हर प्रक्रिया
फिलहाल सुरक्षा कारणों और ऐहतियात के तौर पर आसपास के इलाकों को खाली करा दिया गया है. इस दुर्घटना में हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन आगजनी की वजह से लाखों का नुकसान जरूर हुआ है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

