लखनऊ. राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 26वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए.

सम्मेलन की शुरुआत बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई, जिन्होंने अपनी प्रतिभा से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत हजारों वर्षों से दुनिया को एक परिवार वसुधैव कुटुंबकम् की अवधारणा से देखता आया है.

उन्होंने कहा कि वैश्विक चुनौतियों का कारण वास्तविक समस्याएँ नहीं, बल्कि देशों के बीच संवाद की कमी है. यदि संवाद कायम रहे तो अधिकांश विवादों और संकटों का समाधान आसान हो सकता है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज दुनिया जिन भी चुनौतियों का सामना कर रही है, चाहे वह जलवायु परिवर्तन हो, साइबर सिक्योरिटी हो, या आतंकवाद हो, अगर कोई देश या समाज इन मुद्दों पर आंखें बंद करके दुनिया की मानवता के सामने संकट खड़ा कर रहा है, तो यह संकट एक दिन उसे भी निगल जाएगा.

सीएम योगी ने कहा कि आज कोई भी समस्या केवल किसी एक देश की समस्या नहीं है बल्कि दुनिया की समस्या होती है और दुनिया को मिलकर इसके समाधान का मार्ग निकालना पड़ेगा. इस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए दुनिया को यह संदेश देने की ज़रूरत है कि न्याय कैसे मानवता की समस्याओं को हल कर सकता है.