शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को निर्वाचन आयोग पहुंचा। चुनाव के दौरान सरकारी योजनाओं के माध्यम से मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप लगाया। साथ ही मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार समेत अन्य राज्यों में चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाया हैं।
एमपी कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग पहुंचकर शिकायत की है। जिसमें कई गंभीर आरोप लगाए गए है। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री पीसी शर्मा समेत कई नेता मौजूद रहे। पीसी शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान सरकारी योजनाओं का लाभ बांटना लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास है, जो सीधे-सीधे आचार संहिता का उल्लंघन है।
ये भी पढ़ें: पूर्व उपराष्ट्रपति को रिसीव करने नहीं पहुंचे कोई मंत्री: दिग्विजय ने बताया VIP प्रोटोकॉल का उल्लंघन, कहा- भाजपा नेताओं की एक ही रीति है Use and Throw
6 महीने पहले आचार संहिता लागू करने की मांग
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा शासित राज्यों में बार-बार आचार संहिता को दरकिनार कर वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश की जाती है। पीसी शर्मा ने बिहार और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के उदाहरण देते हुए कहा कि महिलाओं के खातों में चुनाव के दौरान राशि भेजना लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने मांग की कि इलेक्शन कमीशन चुनाव से छह महीने पहले ही आचार संहिता लागू करे, ताकि कोई भी सरकार योजनाओं का दुरुपयोग न कर सके।
ये भी पढ़ें: नक्सली हिड़मा पर एमपी में गरमाई सियासत: दिग्विजय सिंह ने उठाए सवाल, आदिवासी एक्टिविस्ट का एनकाउंटर को ‘हत्या’ बताने वाला Video शेयर कर कहा- असली मुद्दा कुछ और
विपक्ष को भी मिले पैसे बांटने की इजाजत
पूर्व मंत्री ने यह भी कहा कि विपक्ष और कैंडिडेट भी पैसे बांट सके, ये नियम चुनाव आयोग बनाए। जिससे चुनाव प्रभावित न हो। क्यों कि एकतरफा हो रहा है कि बीजेपी की सरकार है तो केंद्र और अलग-अलग तरीके से पैसे बांटे जा रहे है। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि चुनाव निष्पक्ष हों और मतदाता पर किसी तरह का दबाव या लालच न बनाया जाए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

