Kalahandi MLA Sagar Das Death Threat: भुवनेश्वर. भवानीपटना के MLA सागर चरण दास ने बताया है कि उनके भवानीपटना जोन प्रेसिडेंट पर हमले के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. खबर है कि जोन प्रेसिडेंट पर बदमाशों ने हमला किया और MLA का पता और पर्सनल जानकारी मांगी.

Also Read This: ओडिशा में रोजगार की बड़ी सौगात! मेगा जॉब मेले में CM माझी बांटेगे 13 विभागों के 7,000 सरकारी नियुक्ति पत्र

Kalahandi MLA Sagar Das Death Threat

Kalahandi MLA Sagar Das Death Threat

MLA दास ने X पर पोस्ट करके बताया कि हमलावरों ने जानकारी छिपाने पर उनके जोन प्रेसिडेंट को जान से मारने की धमकी दी और हमले के शिकार व्यक्ति के जरिए उन्हें जान से मारने की धमकी भेजी. स्थिति को लेकर चिंतित दास ने कानून और व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताई और सवाल उठाया कि अगर कोई चुना हुआ प्रतिनिधि असुरक्षित है तो जनता की सुरक्षा क्या होगी.

Also Read This: Humen Sagar मौत केस में बड़ा खुलासा: दो मैनेजरों पर FIR, उठे साजिश के सवाल

उन्होंने लिखा, “मुझे मौजूदा कानून और व्यवस्था की स्थिति में जनता की सुरक्षा की चिंता है.” इस घटना ने ओडिशा में नेताओं के सामने आने वाली सुरक्षा चुनौतियों को लेकर चिंता बढ़ा दी है, जिससे सुरक्षा के कड़े उपायों की मांग उठ रही है.

Also Read This: ओडिशा में भर्ती का नया युग: सरकार बनाएगी पारदर्शी OUSSSC कमीशन, सभी यूनिफॉर्म्ड सर्विसेज मंजूरी की भर्ती अब एक ही छत के नीचे