भुवनेश्वर। ओडिशा 27 नवंबर को एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनेगा, जब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र को संबोधित करेंगी. यह पहली बार होगा जब कोई मौजूदा राष्ट्रपति विधानसभा के सदस्यों के बीच पहुंचकर सीधे संबोधन देंगी. उनका संबोधन शाम 4:30 बजे से सत्र की औपचारिक शुरुआत करेगा.

राष्ट्रपति मुर्मू दिन में भुवनेश्वर एयरपोर्ट पहुंचेंगी, जिसके बाद वे कुछ समय के लिए राजभवन में ठहरेंगी. शाम 4:20 बजे वह ओडिशा विधानसभा पहुंचेंगी, जहां गवर्नर डॉ. हरि बाबू कंभमपति, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, विपक्ष के नेता और सभी विधायक उनकी अगवानी करेंगे.

असेंबली स्पीकर सुरमा पाढ़ी ने इस शेड्यूल की पुष्टि करते हुए इसे राज्य के लिए गौरवपूर्ण अवसर बताया. उन्होंने कहा कि नौ साल तक ओडिशा में विधायक और कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्य कर चुकीं राष्ट्रपति मुर्मू का यह संबोधन राज्य के राजनीतिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण पड़ाव होगा.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m