भुवनेश्वर। बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की शानदार जीत के बाद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का शुक्रवार को बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. प्रधान, जिन्होंने बिहार चुनाव में BJP के चुनाव इंचार्ज के रूप में कैंपेन की कमान संभाली थी, दो दिवसीय ओडिशा प्रवास पर पहुंचे हैं.

एयरपोर्ट पर BJP कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने जीत की खुशी में ‘जय बीजेपी’ के नारों के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. NDA की जीत के बाद गुरुवार को नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, वहीं दो उपमुख्यमंत्रियों और 26 मंत्रियों ने भी पदभार ग्रहण किया.

पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि यह जनादेश पिछले दो दशकों में बिहार में NDA सरकार के कामकाज पर जनता के भरोसे को दर्शाता है. उन्होंने इस नतीजे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोगों के मजबूत विश्वास का प्रमाण बताया.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जनता ने “विभाजनकारी राजनीति” को नकार दिया है. साथ ही उन्होंने ओडिशा में BJP के हालिया उपचुनाव प्रदर्शन का उल्लेख करते हुए जय ढोलकिया की जीत पर मुख्यमंत्री मोहन माझी, प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल और सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी.

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान प्रधान कई संगठनात्मक बैठकों और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m