हरियाणा में यूथ कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी कार्यालय के बाहर लगी पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, सीएम नायब सैनी समेत हरियाणा के कैबिनेट मंत्रियों के पोस्टर पर कालिख पोत दी. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है. वीडियो में यूथ कांग्रेस के चार से पांच लोग बीजेपी वरिष्ठ नेताओं के पोस्टरों पर काला स्प्रे करते नजर आ रहे हैं. स्प्रे से युवकों ने दीवार पर लिखा ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’. इसके बाद एक युवक यही शब्द दोहराता सुनाई दे रहा है. इंडिया यूथ कांग्रेस के सोशल मीडिया (फेसबुक) अकाउंट पर इसके वीडियो भी शेयर किए गए. इस घटना के बाद BJP नेता ने सिरसा के सिविल लाइन थाने में शिकायत दी. जिसके आधार पर 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
सिरसा में पीएम और बीजेपी नेताओं के पोस्टर पर कालिख
सूचना मिलते ही बीजेपी नेताओं ने कालिख पोती गई फोटो को बीजेपी कार्यालय से हटा दिया और इस घटना का विरोध किया. सुबह होते-होते भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की तरफ से पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को काबू कर लिया है.
बीजेपी नेता ने की निंदा
मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष यतींद्र सिंह एडवोकेट ने बताया कि “देर रात यूथ कांग्रेस के कुछ लोगों ने भाजपा कार्यालय की दीवारों पर गलत नारे लिखे. वहां लगे भाजपा वरिष्ठ नेताओं के बैनरों पर भी काला रंग लगाकर कायराना हरकत की, जोकि ओछी व घटिया मानसिकता को दर्शाती है. बिहार की हार से बौखलाई कांग्रेस अब इस तरह की नीच हरकतों पर उतर आई है. वोट चोरी की बात करने वाली कांग्रेस के डीएनए में ही वोट चोरी है. कांग्रेस अपने युवराज से पहले ये क्यों नहीं पूछती कि उन्हें गांधी शब्द कहां से मिला? क्या इस परिवार ने गांधी शब्द की चोरी नहीं की?”
क्या है पूरा मामला ?
सिरसा बीजेपी के मीडिया प्रभारी कपिल ने बताया कि वे गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे तक कार्यालय में ही थे. इसके बाद वे घर चले गए, जबकि दो कर्मचारी रात में कार्यालय में ही रहते हैं. जब वे कार्यालय के अंदर खाना बना रहे थे, तभी रात में कुछ लोग आए और पोस्टरों पर कालिख पोत दी. इस घटना की सूचना मिलते ही वे तुरंत कार्यालय पहुंचे. ये शरारती तत्व नहीं हैं, बल्कि कांग्रेस के भेजे हुए लोग हैं.
इस मामले पर कांग्रेस के सिरसा जिला अध्यक्ष संतोष बेनीवाल ने कहा कि उन्होंने भी कुछ वीडियो देखे हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि यह किसने किया है. उन्होंने कहा कि वे भी इस मामले का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह का कहना है कि 6 लोगों की पहचान की गई है. 4 पकड़ लिए हैं, जबकि 2 फरार हैं.
सांसद कुमारी सैलजा ने की निंदा
सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इस घटना की निंदा की और कहा कि कालिख पोतने का कल्चर कांग्रेस में नहीं है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

