खगड़िया। जिले में एक सड़क हादसा हो गया। इस घटना में एक की मौत हो गई जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है। मामला मड़ैया थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम का है। इस भीषण सड़क हादसे की खबर ने पूरे इलाके को दहला दिया। जानकारी के मुताबिक देवरी कब्रिस्तान के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन करीब 20 फीट हवा में उछलकर बुरी तरह चकनाचूर हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग दहशत में बाहर निकल आए।

दो युवक सवार थे

कार में दो युवक सवार थे। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दोनों को क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक वैसा निवासी विजय कुमार (32) की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। दूसरा युवक, रूपेश कुमार (32), बेहोशी की हालत में मिला। उसे पहले गोगरी रेफरल अस्पताल लाया गया और फिर गंभीर स्थिति को देखते हुए खगड़िया सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

कारणों की जांच की जा रही

मड़ैया थाना अध्यक्ष रिक्की कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि कार किस दिशा से आ रही थी और हादसा किन परिस्थितियों में हुआ।