UP Weather Update: यूपी में जल्द ही कड़ाके की ठंड का सितम देखने को मिलेगा। प्रदेश के तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। जिससे बचने के लिए लोग शॉल और स्वेटर का सहारा ले रहे हैं। मौसम जानकारों कि माने तो एक हफ्ते के बाद प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक कमी देखने को मिलेगी। धीरे-धीरे पारा भी लुढ़केगा और गिरते तापमान के साथ धूप भी गुनगुनी होगी।

आज यूपी में मौसम रहेगा शुष्क

मौसम जानकारों कि माने तो आज उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि कई जिलों में सुबह के समय कोहरा देखने को मिलेगा। दिन चढ़ने के साथ-साथ अलग-अलग जिलों में मौसम सामान्य हो जाएगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आज (UP Weather Update) कौशाम्बी, प्रयागराज, चित्रकुट, प्रतापगढ़, आगरा, रामपुर, अलीगढ़, बरेली, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, कन्नौज, मैनपुरी, शामली, फिरोजाबाद, सीतापुर, हमीरपुर, उन्नाव, अमेठी, आजमगढ़, बस्ती, रायबरेली, फरुखाबाद, वाराणसी, बाराबंकी, अयोध्या, इटावा, सुल्तानपुर, कानपुर, झांसी और ललितपुर जिले में सुबह के समय कोहरा दिखाई दे सकता है।

READ MORE: Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 22 November: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

शीतलहर का कहर देखने को मिलेगा

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर ने बताया कि नवंबर के आखरी सप्ताह की शुरुआत में यूपी में कड़ाके वाली ठंड दस्तक दें सकती है। आने वाले एक (UP Weather Update) सप्ताह के भीतर प्रदेश के कई जिलों में तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक कि कमी देखी जा सकती है। यूपी में दिसम्बर से पहले शीतलहर और कोहरे के कहर भी देखने को मिलेगा।