National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (21 नवंबर 2025) की खबरों में देश में लागू हुए 4 नए लेबर कोड; दुबई एयर शो में तेजस फाइटर जेट क्रैश; G-20 समिट में हिस्सा लेने PM मोदी साउथ अफ्रीका पहुंचे, आज बैठक में होंगे शामिल; SIR दबाव के कारण अबतक 8 BLO ने दी जान प्रमुख रहा।

1. देश में लागू हुए 4 नए लेबर कोड

केंद्र सरकार ने शुक्रवार यानी 21 नवंबर को एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए देश में चार नए श्रम कानूनों (Labour Codes) को लागू कर दिया है. केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कामगारों के भले के लिए उठाया गया ऐतिहासिक कदम बताया है. इन सुधारों का मकसद सिर्फ कानून बदलना नहीं, बल्कि हर श्रमिक को गरिमा, सुरक्षा और आर्थिक मजबूती देना है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया X पर जानकारी देते हुए लिखा कि आज हमारी सरकार ने चार लेबर कोड लागू कर दिए हैं. ये आज़ादी के बाद से सबसे बड़े और प्रगतिशील श्रमिक-केंद्रित सुधारों में से एक हैं. इससे कामगारों को बहुत ताकत मिलती है, नियम मानना आसान हो जाता है और ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस को भी बढ़ावा मिलता है.

पढ़े पूरी खबर….

2. दुबई एयर शो में तेजस फाइटर जेट क्रैश

दुबई में भारतीय वायु सेना का तेजस फाइटर जेट क्रैश हो गया है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा एयर शो के दौरान हुआ है। न्यूज एजेंसी AP ने बताया कि शुक्रवार को दुबई के समय के मुताबिक दोपहर 2:10 बजे और भारतीय समय के मुताबिक 3.40 बजे यह हादसा हुआ। इस हादसे के दौरान तेजस विमान का पायलट खुद को इजेक्ट नहीं कर पाया था इसलिए उसकी मौत होनेकी जानकारी सामने आ रही है। विमान के गिरते ही उसमें आग लग गई और हवाई अड्डे के ऊपर काले धुएं का गुबार देखा गया। हादसे के बाद भारतीय वायुसेना ने लड़ाकू विमान क्रैश होने के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी बैठा दी है।

पढ़े पूरी खबर….

3. G-20 समिट में हिस्सा लेने PM मोदी साउथ अफ्रीका पहुंचे, आज बैठक में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग पहुंचे, जहां 21 से 23 नवंबर तक जी-20 शिखर सम्मेलन आयोजित हो रहा है. यह सम्मेलन कई मायनों में ऐतिहासिक है – क्योंकि पहली बार जी-20 किसी अफ्रीकी देश में हो रहा है और लगातार चौथी बार यह ग्लोबल साउथ में आयोजित किया जा रहा है. इन सबके बीच भारत की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है.जोहान्सबर्ग एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत किसी उत्सव से कम नहीं रहा. दक्षिण अफ्रीकी प्रशासन, भारतीय समुदाय और स्थानीय लोगों ने फूल, सांस्कृतिक नृत्य और दोनों देशों के राष्ट्रीय ध्वज के साथ मोदी का अभिवादन किया.

पढ़े पूरी खबर….

4. SIR दबाव के कारण अबतक 8 BLO ने दी जान

केरल, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के काम में जुटे पांच BLO की मौत के बाद अब गुजरात में एक BLO की मौत की खबर आई है. ये मामला गुजरात के गिर सोमनाथ जिले का है. जिले के कोडिनार तालुका के छारा गांव में BLO के तौर पर SIR का काम देख रहे शिक्षक अरविंद वाढ़ेर ने आत्महत्या कर ली. उन्होंने अपने पीछे छोड़े सुसाइड नोट में अत्यधिक काम का दबाव होने की बात का जिक्र किया था जिससे परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठा लिया. इस घटना ने पूरे शिक्षा समुदाय को झकझोर दिया है और शैक्षिक संघों में गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है.

पढ़े पूरी खबर….

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

संघ प्रमुख बोले- सरकार के मामलों में मैं बहुत दखल नहीं देताः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को कहा कि मणिपुर में सरकार अवश्य होनी चाहिए और सरकार बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि विनाश में 2 मिनट का समय लगता है, लेकिन निर्माण में दो साल लग जाते हैं. मणिपुर में मई 2023 से कुकी-जो और मेइती समुदायों के बीच संघर्ष में कम से कम 260 लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं. फरवरी में एन बीरेन सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद मणिपुर में अब राष्ट्रपति शासन लागू है. बता दें कि, इस समय संघ प्रमुख मोहन भागवत मणिपुर दौरे पर हैं. यहां इम्फाल में एक कार्यक्रम में सरकार गठन को लेकर जोर दिया था, भागवत के इस बयान पर बीजेपी ने भी सहमति जाहिर की है. (पूरी खबर पढ़े)

2020 के दिल्ली दंगों में टेरर फंडिंग हुई थीः 2020 के दिल्ली दंगों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा कि 2020 के दिल्ली दंगे अचानक नहीं भड़के थे, बल्कि ये पूर्वनियोजित थे। इसकी कई महीनों से प्लानिंग चल रही थी। पुलिस की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (ASG) एसवी राजू ने दावा किया कि CAA के विरोध के नाम पर दंगों के लिए टेरर फंडिंग की गई और प्रदर्शन को जानबूझकर हिंसक मोड़ दिया गया। (पूरी खबर पढ़े)

बंगाल-झारखंड में कोयला माफियाओं पर ED का एक्शनः झारखंड और पश्चिम बंगाल में कोयला माफियाओं के खिलाफ ईडी का एक्शन जारी है। प्रवर्तन निदेशालय ने कोयला माफिया के खिलाफ 40 से अधिक स्थानों पर एक साथ छापामारी की है। अधिकारियों के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर, पुरुलिया, हावड़ा और कोलकाता जिलों में 24 परिसरों में अवैध कोयला खनन, अवैध परिवहन और कोयले के भंडारण मामले के संबंध में तलाशी ले रहा है। (पूरी खबर पढ़े)

फिल्मी अंदाज़ में 7.1 करोड़ की लूटः बेंगलुरु में एक ऐसी वारदात सामने आई जिसने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को सकते में डाल दिया। करीब 5–6 अज्ञात बदमाशों ने खुद को आरबीआई अधिकारी बताकर एक बख़्तरबंद कैश वैन को रोका और 7.1 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गए। पूरी कार्रवाई इतनी व्यवस्थित और तेज़ थी कि वैन के कर्मचारियों को एक पल के लिए भी शक नहीं हुआ। (पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m