पटना। बिहार सरकार ने राज्य के हजारों शिक्षकों को खुशखबरी दी है। अब प्रदेश के टीचर अपने मनपसंद के स्कूल में बच्चों को पढ़ा सकते हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के लिए तबादले को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। इस गाइडलाइन के हिसाब से नई पोस्टिंग 31 दिसंबर तक मिल जाएगी। पोस्टिंग आर्डर अलग-अलग चरण में जारी किए जाएंगे ।

कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी

विभाग का कहना है कि 16 दिसंबर से स्कूल आवंटन करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। ट्रांसफर किए गए टीचर को तय समय के अंदर नई जॉइनिंग करना होगा। ट्रांसफर लेटर में ही शिक्षकों को जॉइनिंग डेट दे दी जाएगी। शिक्षा विभाग की नई गाइडलाइन ने 22 हजार 732 शिक्षकों को उम्मीदों की नई रोशनी दी है अब वे अपनी पसंद के स्कूल में पढ़ाने का मौका पा सकेंगे।

पांच प्रखंड चुनने होंगे

गाइडलाइन में एक खास बात यह है कि हर शिक्षक को अपने जिले के भीतर पांच प्रखंड चुनने होंगे। फिर इन्हीं विकल्पों के आधार पर सॉफ्टवेयर तय करेगा कि किसे, किस प्रखंड और फिर किस स्कूल में पोस्टिंग मिलेगी। उम्रदराज़ शिक्षकों, दिव्यांगों और महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी—यह व्यवस्था कई शिक्षकों के लिए आश्वासन की तरह है।

अपनी नई जगह मिल चुकी है

ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर जिला पदाधिकारी खुद पूरी प्रक्रिया मॉनिटर करेंगे। वहीं जिले न मिलने वाले शिक्षकों के लिए दोबारा ऑप्शन लेकर तकलीफ कम करने की कोशिश भी की गई है। कुल मिलाकर लगभग 41 हजार शिक्षकों में से 24 हजार से अधिक को अब अपनी नई जगह मिल चुकी है।

आदेश की प्रतीक्षा कर रहे थे

कई शिक्षक बताते हैं कि पिछले साल नवंबर में पहली बार आवेदन करने के बाद से वे आदेश की प्रतीक्षा कर रहे थे। तीन बार ऑप्शन भरवाए गए, पर अब जाकर तस्वीर साफ हो रही है।