कुंदन कुमार/पटना। बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे। कौन सी पार्टी के बड़े नेता क्या बयान दिए। इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं। वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम।

बीजेपी कार्यालय में बैठक

बीजेपी कार्यालय में आज दोपहर 12 बजे महत्वपूर्ण बैठक होगी। प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में संगठन से जुड़े अहम मुद्दों पर मंथन किया जाएगा। कार्यकर्ताओं में बैठक को लेकर खास रुचि है, क्योंकि यह नई सरकार के रोडमैप को लेकर दिशा तय कर सकती है।

पदभार ग्रहण करेंगे

बिहार में नई जिम्मेदारियों का दौर जारी है। पंचायती राज विभाग के नवनियुक्त मंत्री दीपक प्रकाश आज सुबह 11 बजे पदभार ग्रहण करेंगे।