प्रयागराज। सीएम योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वे माघ मेले की तैयारियों का जायजा लेंगे। सीएम शहर में करीब 2 घंटे 40 मिनट तक रहेंगे। इस दौरान संगम नोज पर गंगा पूजन और मेला क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे। साथ ही एक होटल में मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम के दौरे को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है।
विधायक हर्षवर्धन बाजपेई के आवास जाएंगे सीएम
बताया जा रहा है कि सीएम योगी सुबह 10 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पर आएंगे। उसेक बाद 10:05-10:20 तक सिविल लाइन के एक होटल में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। उसके बाद सुबह 10:25 बजे योगी विधायक हर्षवर्धन बाजपेई के आवास जाएंगे। फिर वहां से बजरंगबली प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचेंगे। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद योगी सीधे संगम स्थल की ओर रवाना होंगे।
READ MORE: यूपी वाले हो जाएं सावधान! पड़ने वाली है हाड़ कंपाने वाली ठंड, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
बमरौली एयरपोर्ट से उदयपुर रवाना होंगे
सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 10:50 बजे संगम नोज आएंगे। जहां वे संगम नोज पर गंगा पूजन करेंगे और मेला क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद 11:25 बजे बड़े हनुमान मंदिर बंधवा आएंगे। जहां मंदिर में दर्शन पूजन और आरती करने के बाद 11:45 बजे प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय पहुंचेंगे। जहां वे 12:15 बजे तक माघ मेले की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। उसके बाद दोपहर 12:40 पर बमरौली एयरपोर्ट से उदयपुर रवाना होंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

