शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में इस बार नवंबर से ही सर्दी ने अपना पूरा रंग दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने कड़ाके की ठंड और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।  भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा और शहडोल- इन सात जिलों में अगले 48 घंटों तक शीतलहर चलने की चेतावनी दी गई है।  सबसे ठंडा रहा हिल स्टेशन पचमढ़ी, यहाँ न्यूनतम तापमान महज 5.8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।

READ MORE: मध्यप्रदेश को निवेश का हब बनाने की कवायद तेज: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज हैदराबाद में उद्योगपतियों से करेंगे संवाद  

इसके अलावा राजगढ़ में पारा 8 डिग्री, नौगांव में 8.5 डिग्री, खरगोन में 8.8 डिग्री, नरसिंहपुर में 9 डिग्री, खंडवा में 9.4 डिग्री और उमरिया में 10.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण यह ठंड पड़ रही है। हालांकि आने वाले दो-तीन दिन में विंड पैटर्न में बदलाव की संभावना है, जिससे हल्की राहत मिल सकती है।  लेकिन दिसंबर आते ही एक बार फिर पारा और नीचे जाएगा और ठंड और भी तीखी हो जाएगी।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H