CG Morning News : मुख्यमंत्री साय आज सुबह राजस्थान दौरे के लिए रवाना होंगे. सुबह लगभग 8:30 बजे वह रायपुर एयरपोर्ट जाएंगे. जहां से वह उदयपुर (राजस्थान) के महाराणा प्रताप हवाई अड्डा के लिए उड़ान भरेंगे. इसके बाद दोपहर लगभग 12:30 बजे पाली जिले के होटल लाल बाघ रिजॉर्ट, रनकापुर पहुचेंगे. इसके बाद शाम 4 बजे महाराणा प्रताप हवाई अड्डा पहुचेंगे. शाम 6:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. लगभग शाम 6:50 बजे मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे.

बैज बोले- सोसाइटियों में किसान भटक रहे, किसी को पंजीयन तो किसी को टोकन की परेशानी
रायपुर. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, सोसाइटी में फैली अव्यवस्था के कारण किसान पंजीयन के लिए भटक रहे हैं, लोगों का टोकन नहीं कट रहा है. किसान रोज सोसाइटी जाकर घूम कर वापस आ जा रहे हैं. सोसाइटी कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के कारण दूसरे विभाग के जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, उनको धान खरीदी का अनुभव नहीं है, इसलिए भी किसानों को परेशानी हो रही है. हड़ताल से वापस आने के बाद सोसाइटी कर्मचारी अभी पूरी तरह से खरीदी व्यवस्था से नहीं जुड़ पाए हैं.
दीपक बैज ने कहा कि एग्रीस्टेक पोर्टल में 2023 के बाद खातों में परिवर्तन एवं बंटवारा, फौती का डाटा नहीं डाला गया है जिसके कारण भी बहुत से किसानों का आज तक पंजीयन नहीं हुआ. इसके साथ ही समिति के कम्प्यूटर में एग्रीस्टेक पोर्टल का पूरा डाटा नहीं है. पोर्टल और सोसायटी के डाटा में मिलान नहीं हो पा रहा है.
किसान जब टोकन कटाने जा रहा तब उसे बताया जा रहा कि आपका पूरा डाटा नहीं, उनको टोकन नहीं मिला रहा है. जब एग्रीस्टेक पोर्टल में सोसायटी के कम्प्यूटर में डाटा अपडेट होना था तब सोसायटी के कम्प्यूटर ऑपरेटर हड़ताल पर थे, इस कारण किस परेशान हो रहे हैं. सरकार धान खरीदी की व्यवस्था को प्राथमिकता से सुधार करे.
IND vs SA 2nd ODI की आज से मिलेगी टिकट
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका का को दूसरा वनडे मैच 3 दिसंबर खेला जाना है, जिसका टिकट आज शाम 5 बजे से मिलनी शुरू हो जाएगा. ऑनलाइन टिकट जिनी.इन (https://ticket-genie.in) पर उपलब्ध होगा. वहीं बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में 24 से क्यूआर कोड और आधार कार्ड दिखाकर फिजिकल टिकट ले सकेंगे. स्टूडेंट्स को 24 नवंबर को टिकट इंडोर स्टेडियम जाकर खरीदना होगा. आज से 48 हजार टिकट की बुकिंग शुरू हो जाएगी. ब्लैक मार्केटिंग रोकने के लिए संघ ने एक आईडी में अधिकतम 4 टिकट देने की घोषणा की है. बात दें कि वर्ल्ड डिसेब्लिटी-डे के मौके पर प्रदेश के सभी दिव्यांग खिलाड़यों को फ्री में मैच दिखाने की तैयारी है.
जनरल स्टैंड्स की टिकट दरें
1500, 2500, 3000, 3500
प्रीमियम कैटेगरी
सिल्वर – 6000, गोल्ड 8000, प्लैटिनम 10,000, कॉर्पोरेट बॉक्स – 20,000.
कल से राजधानी में 3 दिवसीय आवास मेला
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा रायपुर में आवास मेला का आयोजन किया जाएगा. रायपुर में 23 से 25 नवंबर तक राज्य स्तरीय आवास मेला का आयोजन होगा. प्रदेशवासियों के लिए किफायती आवास उपलब्ध कराने की दिशा में यह आयोजन किया जा रहा है.
रायपुर में आज के कार्यक्रम
शास्त्रीय संगीत सभा
पंडित विष्णु कृष्ण जोशी जयंती के उपलक्ष्य में
संस्था- महाकोशल संगीत समिति
स्थान- वृंदावन सभागार, सिविल लाइंस
समय शाम 6:30 बजे से.
श्रीराम लीला महोत्सव
उत्तरप्रदेश, काशी की मंडलियों द्वारा मंचन
संस्था- श्रीराम भक्त परिवार
स्थान- हनुमान मंदिर रेलवे स्टेशन परिसर
समय शाम 7 से रात्रि 10 बजे तक
श्रीराम कथा
संस्था- न्यू शांति नगर विकास परिषद एवं शिष्य परिवार
स्थान- नेताजी चौक न्यू शांति नगर स्थित श्रीवैष्णो माता मंदिर परिसर
समय दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक.
स्वदेशी मेला
संस्था- भारतीय विपणन विकास केंद्र
स्थान- साइंस कॉलेज मैदान जीई रोड
समय- सुबह 10:30 से रात 9:30 बजे तक.

