शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर नक्सलवाद को लेकर दिए गए बयान को लेकर करारा हमला बोला है। सीएम यादव ने कहा कि शहीद आशीष शर्मा की शहादत पर दुख व्यक्त करने और उनके परिवार के प्रति दो शब्द संवेदना कहने की बजाय इस तरह के हल्के और नक्सल-समर्थक जैसे बयान देना अत्यंत लज्जाजनक है।

READ MORE: नक्सली हिड़मा पर एमपी में गरमाई सियासत: दिग्विजय सिंह ने उठाए सवाल, आदिवासी एक्टिविस्ट का एनकाउंटर को ‘हत्या’ बताने वाला Video शेयर कर कहा- असली मुद्दा कुछ और

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी के कुशल मार्गदर्शन में हमारी सुरक्षा बल नक्सलवाद के खिलाफ निरंतर अभियान चला रही हैं और उन्हें लगातार सफलता भी मिल रही है। कांग्रेस नेताओं को ऐसे अभियान से कष्ट होता है।” डॉ. यादव ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि शहीद आशीष शर्मा के बलिदान पर दुख व्यक्त न करना बेहद शर्मनाक है। उन्होंने याद दिलाया कि नक्सलवादी किसी के नहीं होते, वे तो गरीब और निर्धन तबके पर ही सबसे ज्यादा अत्याचार करते हैं।

READ MORE: पूर्व उपराष्ट्रपति को रिसीव करने नहीं पहुंचे कोई मंत्री: दिग्विजय ने बताया VIP प्रोटोकॉल का उल्लंघन, कहा- भाजपा नेताओं की एक ही रीति है Use and Throw

सीएम मोहन ने कहा, “दिग्विजय सिंह जैसे बयानों और कृत्यों के कारण ही जनता का कांग्रेस से विश्वास उठता जा रहा है। आशीष शर्मा ने देश की सेवा करते हुए अपनी जान की बाजी लगाकर नक्सलवादियों से लोहा लिया और कर्तव्य निभाते हुए शहादत दी। ”मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की भावना के अनुरूप शहीद आशीष शर्मा के भाई को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है , उनके नाम पर गांव में पार्क बनवाया जाएगा और परिवार को पूरा आर्थिक सहयोग दिया जाएगा।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H