अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार डीसीएम ने बुलेट सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। घटना से इलाके में कोहराम मच गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन चल रही है।

हादसे में युवकों की मौत

यह पूरा मामला जिले के कोतवाली क्षेत्र के थौरा गांव का है। जहां बारात से घर लौट रहे बुलेट सवार तीन युवकों को तेज रफ्तार ने डीसीएम ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि घटना में दो की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

READ MORE: नहीं बिगड़ी आजम खान की तबीयत, जेल प्रशासन ने भ्रामक खबरों का किया खंडन, कहा- बंदी का स्वास्थ्य सामान्य

छानबीन में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि महाराजपुर निवासी शेरा लाल कोरी के घर से बरात पीपरपुर थाना क्षेत्र के हारीपुर गांव गई थी। इसी बारात में तीन युवक शामिल हुए थे। बरात से लौटने के दौरान वे हादसे का शिकार हो गए।