राजनांदगांव। गौवंश के साथ अनैतिक कृत्य करने के आरोपी को गिरफ्तार कर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत 18 नवंबर को प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि 17 नवंबर को अज्ञात आरोपी द्वारा जुनीहटरी चौक राजनांदगांव में गौवंश के साथ अनैतिक कृत्य करने से आस्था को आहत पहुंचाया। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ तत्काल थाना कोतवाली द्वारा धारा 299 बीएनएस, 11 पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 कायम कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।


पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु घटनास्थल एवं उसके आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को खंगाला गया। सूचना के आधार पर अज्ञात आरोपी को शेख असलम 55 वर्ष निवासी सिवनी (मध्यप्रदेश) के रूप में ज्ञात कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया गया, जिसे 21 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक नंदकिशोर गौतम, उपनिरीक्षक धनीराम नारंगे, आरक्षक प्रदीप जयसवाल और श्रीनिवास की सराहनीय भूमिका रही।
सवा करोड़ का साढ़े तीन हजार क्विंटल धान जब्त
राजनांदगांव जिले में अवैध रूप से धान बेचने वाले कोचियों के खिलाफ की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही में जिला प्रशासन ने एक ही दिन में अलग अलग 9 मामलों में 57 लाख 28 हजार 800 रुपयों का 1848 क्विंटल अवैध धान जब्त किया है. अब तक कुल 30 प्रकरणों में एक करोड़ 13 लाख 21 हजार 200 मूल्य के 3652 क्विंटल अवैध धान सहित दो वाहन भी जब्त किए जा चुके है.
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2025. कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव के निर्देशानुसार जिले में अवैध धान बिक्री की रोकथाम के लिए कोचियों एवं बिचौलियों पर कार्रवाई की जा रही है. आने वाले समय में कोचियों एवं बिचौलियों द्वारा अवैध धान की बिक्री करने की पुनरावृत्ति होने एवं संलिप्त पाए जाने पर अपराधिक प्रकरण भी दर्ज किए जा सकते हैं. इसी कड़ी में राजस्व, खाद्य, मंडी विभाग के संयुक्त दल द्वारा आज कुल 9 प्रकरणों में 57 लाख 28 हजार 800 रूपए मूल्य के 1848 क्विंटल (4620 बोरा) अवैध धान जप्त किया गया. इसी तरह खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में अब तक कुल 30 प्रकरणों में 1 करोड़ 13 लाख 21 हजार 200 रूपए मूल्य के 3652 क्विंटल (9130 बोरा) अवैध धान एवं 2 वाहन जप्त किया गया है.
जानकारी अनुसार राजनांदगांव अनुविभाग में कुल 6 प्रकरणों में 54 लाख 87 हजार रूपए मूल्य के 1770 क्विंटल (4425 बोरा) अवैध धान, डोंगरगढ़ अनुविभाग में 1 प्रकरण में 49 हजार 600 रूपए मूल्य के 16 क्विंटल (40 बोरा) अवैध धान एवं डोंगरगांव अनुविभाग में कुल 2 प्रकरणों में 1 लाख 92 हजार 200 रूपए मूल्य के 62 क्विंटल (155 बोरा) अवैध धान जप्त किया गया है. इसी तरह खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में अब तक राजनांदगांव अनुविभाग में कुल 19 प्रकरणों में 73 लाख 43 हजार 900 रूपए मूल्य के 2369 क्विंटल (5923 बोरा) अवैध धान, डोंगरगढ़ अनुविभाग में 7 प्रकरण में 30 लाख 90 हजार 700 रूपए मूल्य के 997 क्विंटल (2493 बोरा) अवैध धान एवं डोंगरगांव अनुविभाग में कुल 4 प्रकरणों में 8 लाख 86 हजार 600 रूपए मूल्य के 286 क्विंटल (715 बोरा) अवैध धान जप्त किया गया है. कोचियों एवं बिचौलियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिले के 1500 छोटे एवं बडे मंडी अनुज्ञप्तिधारियों को सूचीबद्ध कर अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार एवं खाद्य व मंडी के अधिकारियों को जांच कर अवैध रूप से भंडारित धान जप्त किए जाने तथा सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिये गये है. जिले में अंतर्राज्यीय अवैध धान आवक के रोकथाम हेतु जिले में कुल 3 अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट बोरतलाब, पाटेकोहरा एवं कल्लूबंजारी स्थापित किया गया है. जहां पर मंडी, नगर सेना, वन विभाग एवं राजस्व के अधिकारियों द्वारा तीन पालियों में 24 घंटे की ड्यूटी लगाई गई है.
जय तुलसी हॉस्पिटल का आयुष्मान कार्ड 6 माह के लिए निलंबित
राजनांदगांव। राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना अंतर्गत पंजीकृत निजी चिकित्सालयों का निरीक्षण कर राज्य नोडल एजेंसी को जांच प्रतिवेदन प्रेषित करने के निर्देश दिए गए है। प्राप्त निर्देशानुसार जिले में स्वास्थ्य विभाग की गठित जांच टीम द्वारा जग तुलसी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल राजनांदगांव का औचक निरीक्षण किया गया था।
निरीक्षण के दौरान व्याप्त कमियों के आधार पर अस्पताल संचालक जय तुलसी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल राजनांदगांव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। जिसके पश्चात अस्पताल संचालक जय तुलसी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल राजनांदगांव की पत्र प्रेषित कर सभी कमियों को पूर्ण करा लेने एवं भविष्य में पुनरावृत्ति नहीं होने हेतु आश्वस्त कराया गया था। स्वास्थ्य विभाग जांच टीम द्वारा पुनः जय तुलसी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल राजनांदगांव का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान योजनांतर्गत प्राप्त क्रमियों के अतिरिक्त अन्य अनियमितता पायी गई।
जिला स्तरीय गठित टीम द्वारा प्राप्त कमियों के आधार पर जांच प्रतिवेदन तैयार कर जय तुलसी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल राजनांदगांव का आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना अंतर्गत पंजीयन 6 माह हेतु निलंबित किए जाने के संबंध में संचालक स्वास्थ्य सेवाएं सह मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य नोडल एजेंसी की ओर आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुशंसा पत्र प्रेषित किया गया था। जिला स्तरीय जांच समिति द्वारा प्रेषित जांच प्रतिवेदन के आधार पर संचालक स्वास्थ्य सेवाएं सह मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य नोडल एजेंसी रायपुर से प्राप्त अनुमोदन पश्चात अस्पताल संचालक जय तुलसी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल स्टेडियम रोड बसंतपुर राजनांदगांव को जारी पत्रानुसार योजना के दिशा-निर्देशानुसार अस्पताल द्वारा योजनांतर्गत नेवो-नाटाल केयर पैकेज अंतर्गत एनआईसीयू में किए गए चारों प्रकरण को निरस्त करते हुए अस्पताल का योजनांतर्गत पंजीयन आगामी 6 माह के लिए निलंबित किया गया है। साथ ही अस्पताल संचालक जच तुलसी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल राजनांदगांव की निलंबन अवधि के दौरान अस्पताल में उपयोग की जाने वाली योजना संबंधी समस्त प्रचार-प्रसार सामग्री हटाने एवं योजनांतर्गत नये क्लेम प्रकरण पंजीकृत नहीं करने के लिए भी निर्देशित किया गया है।
एसआईआर में लापरवाही, सहायक बीएलओ को कारण बताओ नोटिस
खैरागढ़। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाली सहायक बीएलओ को एसडीएम व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी टंकेश्वर प्रसाद साहू ने कारण बताओ नोटिस जारी किया। वनाचंल क्षेत्र के गातापार जंगल भ्रमण के दौरान मतदान केंद्र क्रमांक 36 इटार पूमाशा में पदस्थ प्रभारी प्रपा व सहायक बीएलओ श्यामा बोरकर अपने उच्च अधिकारी को बगैर कोई सूचना के अनुपस्थित पाई गई। एसआईआर जैसे सवैधानिक और राष्ट्रीय महत्व के कार्य में लापरवाही को लेकर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया साथ ही उनकी अनुपस्थिति का संतोषजनक कारण नहीं पाए जाने पर संबंधित कर्मचारी का एक दिन का वेतन कटौती का निर्देश बीईओ नीलम सिंह राजपूत को दिया गया।
गौरतलब है कि देश के 12 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण का कार्य जोरो से चल रहा है। जिले में कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल के मार्गदर्शन में कार्य सुचारू ढंग से चल रहा है। कार्य प्रगति को लेकर निरंतर समीक्षा की जा रही है। वही इस कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कारवाई का निर्देश भी दिया गया है। सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी टंकेश्वर प्रसाद साहू ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय स्तर का सर्च पोर्टल उपलब्ध करा दिया गया है, जिसमें सभी राज्यों की मतदाता सूचियों में नाम खोजा जा सकता है। इस सुविधा का लाभ उठाकर मतदाताओं के नाम अन्य राज्यों की सूचियों में भी खोजे जा सकते हैं। उन्होने सभी से इस महत्वपूर्ण काम मे सहयोग की अपील की है।
माता-पिता, दादा-दादी से मिलान तो नहीं लगेगा दस्तावेज
गहन पुनरीक्षण दौरान वर्ष 25 में दर्ज मतदाताओं की जानकारी वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मिलान किया जाएगा। इस दौरान मतदाता के स्वयं तथा उनके माता, पिता, बादा वा दादी के नाम का मिलान 2003 की मतदाता सूची से हो जाता है, तो ऐसे मतदाताओं को किसी भी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं होगी। विशेष वाहन पुनरीक्षण वर्ष 2003 की मतदाता सूची में नाम ऑनलाईन पोर्टल पर सर्च करने के लिए उपयोग कर सकते है। इसके अतिरिक्त हेल्प लाईन टोल फ्री नन्दबर 1950 में संपर्क कर जानकारी किया जा सकता है। मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 9 दिसम्बर 25 को किया जाएगा। प्रारंभिक प्रकाशन में उन्ही मतदाताओं के नाम शामिल किए जाएगे, जिनके गणना पत्रक बीएलओ या ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से प्रप्राप्त होगे। प्रारंभिक प्रणमतदाता सूची हेतु दावा आपति 8 जनवरी 26 तक और उसके ती का प्रकाशन ? फरवरी 26 को किया जाएगा।
लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों को बीईओ ने थमाई नोटिस
खैरागढ़। विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने पूर्व माध्यमिक शाला, प्राथमिक शाला खादी, प्राथमिक शाला पोड़ी, पूर्व माध्यमिक शाला, प्राथमिक शाला भाजीडोंगरी एवं बालक छात्रावास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिक्षक डायरी संधारित नहीं करने वाले शिक्षकों, प्रार्थना समय पर अनुपस्थित, अधिकारियों के नाम एवं मोबाइल नंबर अपडेट नहीं तथा कर्तव्य का निर्वहन नहीं करने वाले प्रधान पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जाति प्रमाण पत्र समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित प्रधान पाठकों से जाति प्रमाण पत्र पंजी एवं निर्धारित प्रारूप में जानकारी लिया गया। पूर्व माध्यमिक शाला नचनिया में शत-प्रतिशत जाति प्रमाण पत्र बनने प्रधान पाठक का र स्वागत किया गया। पूर्व माध्यमिक शाला गोलरडीह के प्रभारी प्रधान पाठक द्वारा जाति प्रमाण पत्र की जानकारी नहीं देने पर बीईओ ने शिक्षक को रवैया में सुधार लाने की हिदायत दी। बैठक में अपार आईडी, शैक्षिक गुणवत्ता, पोर्टल में लंबित अवकाश, शिक्षकों की उपस्थिति की भी समीक्षा की गई। इस दौरान सेजेस प्राचार्य विनित दास, बहादुर सिंह खुशरो आदि उपस्थित थे।
धरना प्रदर्शन को लेकर नया निर्देश जारी
खैरागढ़। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने जिले में कानून-व्यवस्था, शांति, सुव्यवस्था बनाए रखने और शासकीय कार्यालयों और सार्वजनिक कार्यों में अनावश्यक व्यवधान रोकने के उद्देश्य से भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के प्रावधानों के तहत आदेश पारित किया है जो तत्काल प्रभाव से लागू हो भी गया है। जारी आदेश अनुसार अब जिले में किसी भी प्रकार का धरना, प्रदर्शन, नारेबाजी, आमसभा अथवा विरोध कार्यक्रम केवल नपा परिषद खैरागढ़ क्षेत्र अंतर्गत इतवारी बाजार वार्ड स्थित रावणभाठा मैदान में ही आयोजित किया जा सकेगा। किसी भी संगठन या व्यक्ति को कार्यक्रम आयोजित करने से पूर्व संबंधित अनुविभागीय दंडाधिकारी के समक्ष अनुमति के लिए आवेदन करना अनिवार्य होगा। अनुमति मिलने के बाद ही किसी प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया जा सकेगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

