Feng Shui Door Remedies for Positive Energy: फेंगशुई, प्राचीन चीनी परंपरा, आज भी दुनिया भर में सकारात्मकता और सौभाग्य बढ़ाने के लिए अपनाई जाती है. माना जाता है कि घर के मुख्य द्वार से ही ऊर्जा का प्रवेश और निकास होता है, इसलिए फेंगशुई में दरवाजे पर लगाए जाने वाले उपायों का विशेष महत्व है. इसी कड़ी में चीनी सिक्कों से बनी विंड चाइम और लाल धागे में बंधे चीनी सिक्के सौभाग्य और सकारात्मक कंपन लाने के सबसे प्रभावी उपाय माने गए हैं.

Also Read This: शनिवार को शनि देव की कृपा पाने का सुनहरा अवसर: ये तीन आसान उपाय बदल सकते हैं आपकी किस्मत!

Feng Shui Door Remedies for Positive Energy
Feng Shui Door Remedies for Positive Energy

फेंगशुई के अनुसार, चीनी सिक्कों को लाल रंग के पवित्र धागे में बांधकर मुख्य दरवाजे के हैंडल के अंदर की ओर लटकाना अत्यंत शुभ माना जाता है. लाल रंग को ऊर्जा, उन्नति और समृद्धि का प्रतीक माना गया है. कहा जाता है कि जब ये सिक्के दरवाजे के अंदर की ओर लटके होते हैं, तो घर में धन वृद्धि, सौभाग्य और अवसरों का प्रवेश होता है. यह भी मान्यता है कि ऐसे सिक्के नकारात्मक ऊर्जा को घर में आने से रोकते हैं और परिवार में स्थिरता बढ़ाते हैं.

Also Read This: घर में स्वास्तिक बनाना कहां शुभ और कहां अशुभ?, जानें सही दिशा!

इसके साथ ही विंड चाइम का प्रयोग भी फेंगशुई में अत्यधिक शुभ माना गया है. हवा के स्पर्श से उत्पन्न इसकी मधुर ध्वनि वातावरण को पवित्र करती है और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करती है. फेंगशुई विशेषज्ञों का कहना है कि मुख्य द्वार पर विंड चाइम लगाने से घर में सकारात्मक तरंगें प्रवेश करती हैं और मानसिक शांति बढ़ती है.

Also Read This: चौंकाने वाला खुलासा: मानव बम बनाने की तैयारी में थी डॉ शाहीन, टारगेट पर थीं ये खास मुस्लिम महिलाएं