लखनऊ। राजधानी लखनऊ के स्मृति उपवन में आज शाम यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) का म्यूजिकल कॉन्सर्ट आयोजित होगा। जिसकी थीम ‘इंस्पिरेशन विद एंटरटेनमेंट’ रखी गई है। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की प्रेरणा से हो रहे इस कार्यक्रम में 100 से अधिक स्कूल–कॉलेज, आरडब्ल्यूए और कई मार्केट एसोसिएशन शामिल होंगे।

बगैर पास के नहीं मिलेगी एंट्री

बताया जा रहा है कि हनी सिंह का म्यूजिकल कॉन्सर्ट में एंट्री सिर्फ पास से मिलेगी। सुरक्षा के लिए 150 एआई कैमरे, हाईटेक कंट्रोल रूम, पर्याप्त पुलिस बल (Yo Yo Honey Singh) और दिल्ली के 200 निजी सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। कार्यक्रम शाम 6 से रात 9 बजे तक चलेगा। दर्शकों की सुविधा के लिए स्मृति उपवन परिसर को चार मुख्य श्रेणियों में सिल्वर, प्लेटिनम, गोल्ड और लाउंज विभाजित किया गया है।

READ MORE: ‘अद्वितीय शौर्य और राष्ट्रनिष्ठा की प्रतीक…’, वीरांगना झलकारी बाई की जयंती पर CM योगी ने किया नमन, कहा- भारत की हर बेटी के लिए प्रेरणास्त्रोत

250 से अधिक हिट गाने

इस 100 से अधिक स्कूल–कॉलेज, आरडब्ल्यूए, और 100 से अधिक मार्केट और कम्युनिटी एसोसिएशन भी इस मेगा कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। इधर, रैपर यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) गुरुवार को ही लखनऊ पहुंच चुके हैं। हनी सिंह का क्रेज युवाओं के सिर चढ़कर बोलता है। कितने रैपर आए और गए लेकिन यो यो का दबदबा अभी भी बरकरार है। उनके खाते में 250 से अधिक हिट गाने है।