Bigg Boss 19: अमाल और शहबाज पर भड़केंगे सलमान खान, लगेंगी कंटेस्टेंट की क्लास

बिग बॉस 19 में वीकेंड के वार में आज धमाल होने वाला है.

मिली वीक खत्म हो चुका है और सलमान खान वीकेंड के वार पर कंटेस्टेंट की क्लास लगाने के लिए एक बार फिर तैयार हो गए हैं.

वीकेंड के वार में सलमान खान एक बार फिर अमाल और शहबाज को उनकी बदतमीजी के लिए डांट लगाने वाले हैं.

बिग बॉस को बायस्ड कहने वाले मुद्दे पर भी सलमान इन दोनों पर गुस्सा करते हुए नजर आएंगे.

वायरल हो रहे वीडियो में सलमान खान अमाल के बात करने के तरीके पर सवाल उठाते नजर आ रहे हैं.

सलमान ने कहा कि वो पूरे हफ्ते मालती के साथ बदतमीजी से पेश आए हैं. उन्होंने कभी गौरव, प्रणित, फरहाना के मुंह पर जवाब नहीं दिया है.

हमेशा उनकी पीठ पीछे बात करते हैं. इस पर अमाल कहते हैं ऐसा नहीं है. जिसके बाद सलमान कहते हैं उन्हें ये सुनना है तो सुनें.

सलमान ने शहबाज को अमाल का चमचा कहा. उन्होंने कहा कि पूरे गेम में वो अमाल को लेकर पजेसिव नजर आए हैं.

बिग बॉस को बायस्ड कहने वाले मुद्दे पर भी सलमान ने सवाल उठाया. उन्होंने कहा- अगर मैं होता तो मैं मुख्य द्वार खोलकर तुम्हे बाहर ही कर देता.