करिश्मा कपूर 2 साल में कमा चुकी हैं 1.23 करोड़ रुपए, जानिये क्या है सोर्स

बॉलीवुड पर राज करने वाली करिश्मा कपूर आजकल संजय कपूर के प्रॉपर्टी को लेकर सुर्खियों में है.

इस बीच आज आपको उनकी एक ऐसी डील के बारे में बताते हैं. जिससे उनको हर महीने 5.51 लाख रुपए मिलेंगे.

जो सालाना आधार पर 66 लाख रुपए होता है. दरअसल करिश्मा कपूर ने ये डील रियल एस्टेट सेक्टर में की है.

करिश्मा कपूर ने मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके में स्थित एक रेजिडेंशियल यूनिट को किराये पर दिया है. जिसके लिए करिश्मा कपूर 5.51 लाख रुपए का किराया मिलेगा.

करिश्मा कपूर ने जो प्रॉपर्टी डील की है उसमें तीन कार पार्किंग स्थान भी शामिल हैं. इस लेन-देन में ₹17,100 की स्टांप ड्यूटी और ₹1,000 के पंजीकरण शुल्क का भुगतान किया गया.

इस पूरे डील के दौरान करिश्मा को किराए के तहत करीब 1.23 करोड़ रुपए मिल चुके है. अब उन्हें डील रिन्यू करने पर 66 लाख रुपए और मिलेंगे .