Mitchell Starc Record: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली ऐतिहासिक एशेज सीरीज हमेशा अपनी रोमांचक टक्कर के लिए जानी जाती है. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इंग्लिश बल्लेबाजों को दोनों पारियों में झकझोर कर रख दिया. स्टार्क ने ना सिर्फ विकेटों की बरसात की बल्कि वह एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर गए, जो करीब साढ़े तीन दशक से कोई ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज हासिल नहीं कर पाया था. पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 3 विकेट के साथ उन्होंने इस मुकाबले में 10 विकेट निकाले और WTC के इतिहास में एक खास उपलब्धि भी हासिल कर ली है.

पहली पारी में आग उगलती गेंदबाज़ी
मैच की शुरुआत में ही मिचेल स्टार्क ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 12.5 ओवर गेंदबाजी की. जिसमें 58 रन खर्च किए और 7 विकेट लेकर इंग्लिश टीम की कमर तोड़ दी.यह प्रदर्शन उनके टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा बन गया. स्टार्क ने पहले भी कई बार विपक्षी टीमों को परेशान किया है, लेकिन पहली बार उन्होंने एक पारी में 7 विकेट चटकाए.
दूसरी पारी में भी नहीं थमी धार, पूरा किया 10 विकेट का कारनामा
पहली पारी के बाद ऐसा लगा था कि शायद इंग्लिश खिलाड़ी दूसरी इनिंग में बेहतर प्रदर्शन करेंगे, लेकिन स्टार्क के इरादे कुछ और थे. उन्होंने दूसरी पारी के पहले ही ओवर में इंग्लैंड को जैक क्राउली के रूप में शुरुआती झटका देकर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया. दूसरी पारी में स्टार्क ने कुल 3 विकेट लिए और इस मैच में कुल 10 विकेट का कोटा पूरा कर लिया. यह स्टार्क के टेस्ट करियर का तीसरा 10-विकेट हॉल है.
एशेज में 35 साल बाद ऐसा कारनामा
इस शानदार प्रदर्शन के साथ मिचेल स्टार्क पिछले 35 सालों में किसी एशेज टेस्ट में 10 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बन गए. इससे पहले यह रिकॉर्ड 1990/91 में क्रेग मैकडरमॉट ने दर्ज किया था, जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 11 विकेट लिए थे.
WTC में पूरा किया अनोखा दोहरा शतक
बाएं हाथ के स्टार बॉलर स्टार्क का यह मैच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के इतिहास में भी याद रखा जाएगा, क्योंकि इसी मैच में उन्होंने अपने 200 विकेट पूरे कर लिए. वह WTC में यह आंकड़ा छूने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले नाथन लायन और पैट कमिंस ही ऐसा कर पाए थे. लायन 219 विकेट के साथ इस लिस्ट में सबसे आगे हैं. खास बात ये है कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 200 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले तीनों ही गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई हैं.
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज (Highest wicket-taker in ICC World Test Championship)
- नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) – 219 विकेट
- पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) – 215 विकेट
- मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) – 201 विकेट
- रविचंद्रन अश्विन (भारत) – 195 विकेट
- जसप्रीत बुमराह (भारत) – 184 विकेट
कैसा है मिचेल स्टार्क का टेस्ट करियर? ( Mitchell Starc Test career)
मिचेल स्टार्क कंगारू टीम के मैच विनर बॉलर हैं. उनका एक्शन जबरदस्त है. उनके पास गति और उछाल दोनों हैं, जिसके दम पर वो बल्लेबाजों को परेशान करते रहे हैं. 35 साल के इस स्टार ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक 101 टेस्ट मैचों की 194 पारियों में 412 विकेट हासिल किए हैं. अपने करियर में उन्होंने 17 बार पारी में 5 विकेट हॉल किया. टेस्ट मैचों में मिचेल स्टार्क का बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 58 रन देकर 7 विकेट है. यह आंकड़े काबिले तारीफ हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

