लखनऊ। राजधानी लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र के सुनारन बाग मंदिर के पास रहने वाली एक महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। शव मकान में लगे टीन शेड में दुपट्टा के सहारे लटकता मिला। घटना के बाद मौके पर पहुंचे मायके वालों दहेज के लिए मारपीट कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।
साल 2018 में रचाई थी शादी
बताया जा रहा है कि अलीगंज क्षेत्र स्थित सुनारन बाग मंदिर सेक्टर बी में रहने वाले सुमित कुमार ने 25 वर्षीय प्रीति से फरवरी 2018 में प्रेम विवाह किया था। जिससे एक पांच वर्षीय का बेटा भी है।बताया जा रहा है कि जुनून में आकर सुमित और प्रीति एक-दूसरे से आंखें चार कर शादी तो कर लिया। कुछ दिनों तक सब-कुछ ठीक-ठाक चला, लेकिन उसके बाद से ही दंपति के बीच आए दिन किसी न किसी बात को लेकर तकरार शुरू हो गई।
READ MORE: रफ्तार ने छीन ली जिंदगी, अज्ञात कार ने बाइक को मारी टक्कर, सफाई कर्मी की मौत
छानबीन में जुटी पुलिस
रोज की तरह शनिवार सुबह सुबह दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और गुस्से में आकर प्रीति ने मकान में लगे टीन शेड में दुपट्टा के सहारे खुदकुशी कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बेटी द्वारा जान देने की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे मायके वालों ने हंगामा शुरू कर दिया और आरोपी लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया, जिससे वह आहत होकर जान दे दी। पुलिस के मुताबिक मामले की छानबीन की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

