CG Crime News : मनेंद्र पटेल, दुर्ग. मोहननगर थाना पुलिस ने 60 साल के परमसुख सोनी को नाबालिग से अप्राकृतिक कृत्य के जुर्म में गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपनी स्कूटी में लिफ्ट देने के बहाने नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाया. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी कोगिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात 17 वर्षीय नाबालिग ने आरोपी से स्कूटी पर लिफ्ट मांगी. इसके बाद कुछ दूर जाते ही आरोपी ने नाबालीग से अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया. आरोपी पहले पीड़ित को किस किया और मना करने के बावजूद उसके संवेदनशील अंगों को छूने लगा. घटना के बाद बालक घबराकर किसी तरह अपने घर पहुंचा. उसने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद पीड़ित के परिजनों ने तुरंत मोहननगर थाना में शिकायत दर्ज कराई.

मामले की गंभीरता को देखते हुए मोहननगर पुलिस ने आरोपी पर धारा 296/12 तथा POCSO एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कोर्ट में उसे पेश किया, जहां से उसे  न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. थाना प्रभारी केशव कोसरे ने बताया कि नाबालिग से जुड़े मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की है. लिखित शिकायत मिलते ही आरोपी को पकड़कर जेल भेजा गया है. 

समाज में आक्रोश

घटना के बाद स्वर्णकार समाज के लोगों में भारी रोष है. सामाज के लोगों का कहना है कि ऐसे दुराचारी तत्व समाज के लिए गंभीर खतरा हैं. इनके खिलाफ सामाजिक स्तर पर भी कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. समाज ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर कठोर कदम उठाने की मांग भी की है.