शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में मचे एसआईआर (SIR) पर घमासान के बीच अब बयानबाजी और आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। जहां बीएलओ की हार्ट अटैक से मौत पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार और चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। वहीं बीजेपी विधायक भगवानदास सबनानी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का बयान शर्मनाक बताया है।

बीजेपी शुद्धिकरण प्रक्रिया में सहयोग कर रही

उनका कहना है कि, सूची का ‘शुद्धिकरण’ जारी है। कांग्रेस ने फ़र्ज़ी तरीक़े से नाम जोड़े हैं। अब डर है कहीं कांग्रेस नेताओं के नाम न कट जाएं। निर्वाचन आयोग निष्पक्षता से काम कर रहा है। बीजेपी शुद्धिकरण प्रक्रिया में सहयोग कर रही है। 46% काम पूरा हो चुका है। BLO को हार्ट अटैक सामान्य कारण भी हो सकता है। परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। चुनाव आयोग को लगता होगा तो बढ़ेगी। जिस तरह से अब तक 46% लोगों के फॉर्म वापस आ गए।

साइलेंट अटैक से बैंक मैनेजर की मौतः रात को सोए फिर नहीं उठ पाए, फोन स्विच ऑफ आने पर मकान

जीतू पटवारी को दृष्टि दो, डॉक्टर को दिखाना चाहिए

इससे लगता है समय सीमा में प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। SIR को लेकर कांग्रेस की तैयारी पर कहा कि, बीजेपी के तमाम नेता भी बूथ स्तर तक मॉनिटरिंग कर रहे हैं। SIR सही ढंग से हो, इसको लेकर भी लगातार काम कर रहे हैं। रायसेन में सामने पेशाब मामले पर कहा कि, घटना शर्मनाक है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। जीतू पटवारी हर घटना में BJP पर आरोप लगाते हैं। अच्छे काम की तारीफ नहीं करते। पटवारी को दृष्टि दोष है, डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H