देहरादून. पूर्व सीएम हरीश रावत ने भाजपा और भाजपा के नेताओं पर करारा हमला बोला है. हरीश रावत ने कहा, भाजपा के ट्रोलर्स जो बात-बात में मेरे हर ट्वीट, हर फेसबुक पोस्ट या मेरे स्टेटमेंट पर बहुत अनर्गल तरीके से मुझे ट्रोल करते रहते थे. उन्हें अचानक आजकल मुझ पर बहुत प्यार उमड़ आया है. उन्हें कांग्रेस से शिकायत है कि हरीश रावत को कोई काम नहीं सौंपा. कुछ कहते हैं पार्टी ने उन्हें दरकिनार कर दिया है. कुछ लोग कहते हैं कि हरीश रावत की क्षमता का उपयोग नहीं किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- देहरादून में बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, ममून को रीना ने सचिन बनाकर की शादी, फर्जी दस्तावेजों के सहारे कर रहा था नौकरी
आगे हरीश रावत ने कहा, आजकल उनके कुछ नेताओं को भी मेरी बड़ी तलब लग गई है. उनकी सोच है कि हरीश रावत के लिए कुछ ज्यादा चटपटी और कड़वी बात कहेंगे तो छपेंगे भी और शायद तभी विस्तारित न हो पाने वाले मंत्रिमंडल में भी उनको स्थान मिल जाएगा. मैं भाजपा के इन दोस्तों को इतना भर बताना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी ने आज भी मुझे मेरी क्षमता से बड़ा दायित्व सौंपा है. इतना बड़ा दायित्व भाजपा ने किसी भी भूतपूर्व मुख्यमंत्री को दिए जाने लायक नहीं समझा है.
इसे भी पढ़ें- सावधान रहें, सतर्क रहें! प्रदेश में बढ़ रहा मानव-भालू संघर्ष, सीएम ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश, वन मंत्री बोले- सुरक्षा में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
आगे हरीश रावत ने कहा, भाजपा में आजकल चार प्रकार के शीर्ष नेता हैं. प्रथम “डिस्कार्डेड”, द्वितीय “रिजेक्टेड”, तृतीय “इजेक्टेड” और चतुर्थ “वेट लिस्टेड” या मैं कहूँ “अंगूर खट्टे हैं” वाली मुद्रा में हैं. तो भाजपा के प्रवक्तागणों और भाजपाई ट्रोलर्स को मेरी सलाह है कि पहले कुछ ग्रह पूजा करवाइए, देवताओं की पूजा करवाइए ताकि जो आपके ‘रिजेक्टेड’, इजेक्टेड और “डिस्कार्डेड” नेतागण हैं उनसे यह टैग हट जाए और प्रतीक्षा सूची वाले नेताओं की प्रतीक्षा समाप्त हो जाए- अर्थात बड़े हों या छोटे, अंगूर के गुच्छे उनके मुंह में आ जाएं. इसमें कुछ लोग तो ऐसे हैं जो बड़े अंगूर के गुच्छे के लिए भी उछल-कूद मचा रहे हैं और छोटे अंगूर के गुच्छे के लिए भी उछल-कूद मचा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- विवादों में फंसा कुंभ 2027! अर्ध कुंभ को पूर्ण कुंभ के रूप में मनाने का विरोध, दो पक्षों में बंटा संत समाज
हरीश रावत ने कहा, सालों से एकटक गुच्छे को देखते-देखते उन बेचारों की गर्दन भी अकड़ गई है. भाजपा, ‘रावतों’ में कुछ अवसर ढूंढने की कोशिश कर रही है. हरक सिंह रावत जी ने भाजपा की लंका दहन का प्रण किया है. भाजपा चिंता न करे, मेरा आशीर्वाद उनके प्रण के साथ है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

