पटना। बिहार में 14 दिसंबर को रामलीला मैदान में प्रस्तावित कांग्रेस की विशाल रैली से पहले सियासत गरमाती दिख रही है। जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कभी महात्मा गांधी सुभाष चंद्र बोस और सरदार पटेल जैसे महान नेताओं की छत्रछाया में खड़ी कांग्रेस आज अपनी पहचान बचाने के लिए संघर्ष कर रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व संभालने के बाद पार्टी का राजनीतिक दायरा लगातार सिकुड़ता गया है और बिहार में तो उनका जनाधार बेहद कमजोर हो गया है। राजीव रंजन ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ऐसे मुद्दों में उलझी हुई है जिनका आम लोगों की जिंदगी से कोई लेना-देना नहीं है और अगर पार्टी ने खुद को नहीं संभाला तो भविष्य में स्थिति और बदतर हो जाएगी।
तेजस क्रैश पर अफसोस
दुबई एयर शो के दौरान इंडियन एयर फ़ोर्स के तेजस फाइटर जेट के हादसे पर भी जेडीयू नेता ने गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। पायलट सुरक्षित है यह राहत की बात है। कभी-कभी ऐसे हादसे हो जाते हैं लेकिन इससे सीख लेकर भविष्य में सुरक्षा और तैयारियों को और बेहतर करना ज़रूरी है। राजीव रंजन ने इस बात पर जोर दिया कि ऐसे हादसों के पीछे सिर्फ तकनीक नहीं, बल्कि उन लोगों की जान का सवाल जुड़ा होता है जो देश की सुरक्षा के लिए हर पल तैयार रहते हैं। यह खबर न सिर्फ सियासी आरोप-प्रत्यारोप की तस्वीर पेश करती है बल्कि उन मानवीय भावनाओं को भी उजागर करती है जो किसी भी बड़े हादसे के बाद सामने आती हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

